Bhojpuri News: आनंद मोहन का एक कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. यह कॉमेडी वीडियो एक भोजपुरी फिल्म की क्लिप है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इस दौरान एक और एक्टर की एंट्री होती है. वहां पर एक एक्ट्रेस बैठी रहती हैं. वह कुछ काम कर रही होती है. इसके बाद दूसरा एक्टर कहता है कि का हो फूफा का हाल बा. इसके बाद आनंद मोहन कहते हैं कि हमें पता है कि किसका हाल चाल पूछ रहे हो.
भोजपुरी फिल्म के इस क्लिप में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन अपने पूरे कॉमेडी अंदाज में नजर आ रहे हैं. आनंद मोहन और दूसरा एक्टर एक्ट्रेस को लाइन मारते दिखाई दे रहे हैं. दोनों इस लड़की के प्यार में पड़े हुए हैं. हालांकि, लड़की दोनों को भाव देती हैं. मगर, अंदाज बेहद जुदा नजर आता है. इस वीडियो को फैन्स खूब देख रहे हैं.
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि लड़की दूसरे लड़के से कहती है कि रात के आठ बजे मिलने आ जाना. वहीं, आनंद मोहन इन दोनों की बातें छिपकर सुन रहे होते हैं. जब वह लड़का चला जाता है, तब आनंद मोहन लड़की के पास आते हैं और कहते हैं कि वह क्या कह रहा था. वह लड़की कहती है कि कुछ नहीं. वह गेहूं पिसावे के बात कह रहा था.
यह भी पढ़ें:अम्रपाली दुबे नौकरी के लिए विधायक के पास गई सोर्स लगाने, नेता ने किया बड़ा डिमांड
आनंद मोहन कहते हैं कि हमरा पर दया कर करबू. वह लड़की कहती है कि आप भी ना फूफा जी. इसके बाद लड़की कहती है कि रात के आठ बजे पीछे वाले कमरे में आ जाना. इसके बाद वह चली जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन और वह लड़का कमरे में आ जाते हैं. हालांकि, लड़की वहां से चली जाती है. आपको यह वीडियो यूट्यूब के Bhojpuri HD Film चैनल पर देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: विधायक ने निरहुआ को दिया धमकी! फिर जो हुआ वो उड़ा देगा होश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!