trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02701738
Home >>Bhojpuri Cinema

Anand Mohan: 'मूर्ख दिवस' पर मूर्ख बन गए आनंद मोहन, फुआ का हुआ निधन!

Anand Mohan Comedy: आनंद मोहन और ढेला बाबा का एक कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. यह कॉमेडी वीडियो मूर्ख दिवस पर बनाया गया है. आपको यह वीडियो देखना चाहिए और खूब हंसना चाहिए.

Advertisement
आनंद मोहन की कॉमेडी
आनंद मोहन की कॉमेडी
Shailendra |Updated: Apr 01, 2025, 11:12 AM IST
Share

Bhojpuri Comedy Video: 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोगों को मूर्ख बनाया जाता है. 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस (April Fool's Day) भी कहा जाता है. अब इसी दिवस पर भोजपुरी के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन और सीपी भट्ट ने कमाल की कॉमेडी वीडियो बनाया है. दोनों की जोड़ी वैसे भी कॉमेडी के लिए फेमस है, लेकिन मूर्ख दिवस पर जो कॉमेडी बनाया है, उसका कोई तोड़ नहीं है. एक बार आप देखेंगे तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. चलिए इस वीडियो के बारे में जोड़ा सा जान लेते हैं और आपको बता देते हैं कि आप कहां पर यह वीडियो देख सकते हैं.

मूर्ख दिवस कॉमेडी वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि आनंद मोहन घर के बाहर बैठे हुए हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि फुआ के यहां बहुत पैसा है. उन्हीं से बोलकर बैंक वाला पैसा भरवा कर खत्म कर देते हैं. तभी उनके मोबाइल पर फोन आता है. वह फोन उठाते हैं और बातचीत शुरू करते हैं. आनंद मोहन का यह फोन उनके फुआ के यहां से ही आया था. 

फोन पर आनंद मोहन को बताया जाता है कि उनकी फुआ का निधन हो गया है. इसके बाद आनंद मोहन खूब रोते हैं. वह कहते हैं कि इसकी जानकारी ढेला ढकेलू को भी दे देते हैं. आनंद मोहन ढेला बाबा के पास पहुंते हैं और फुआ के निधन की बात बताते हैं. मगर, ढेला कहते हैं कि तोहार फुआ मरी हैं. इसमें मैं क्या करूं, मैं क्यों जाऊं. खान-पान भी नहीं है हमारा.

यह भी पढ़ें:'बलमुआ के बलम' का बवाल! यूट्यूब पर 227 मिलियन पार, देखिए नया कीर्तिमान

आनंद मोहन और ढेला फुआ के घर पर पहुंचते हैं. इस दौरान घर के बाहर फुआ बैठी होती हैं. उनको लगता है कि यह फुआ की मूर्ति बनी है. इसके बाद फूल चढ़ाते हैं. वहीं, इस दौरान फुआ उठ जाती है तो वह दोनों भूत-भूत चिल्ला कर भाग जाते हैं. फिर पता चलता है कि फुआ का निधन नहीं हुआ है, उनको मूर्ख बनाया गया है. आपको यह कॉमेडी वीडियो Tota Maina Comedy के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:'अब तू सतावल छोड़ द', शराब के लिए आस्था सिंह को खेसारी ने मारा थप्पड़!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}