trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02673601
Home >>Bhojpuri Cinema

'देवरु के डालल', नीलम गिरी संग दिखी कल्लू की जोड़ी, बवाल होना तय!

Bhojpuri Holi Song Dewaru Ke Dalal: भोजपुरी गाना दवरू के डालल यूट्यूब पर गर्दा उड़ा के रखा हुआ है. फैन्स इस गाने को खूब पंसद कर रहे हैं. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और नीलम गिरी की जोड़ी है.

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Shailendra |Updated: Mar 08, 2025, 04:11 PM IST
Share

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Neelam Giri and Arvinad Akela Kallu) का होली स्पेशल सॉन्ग 'देवरु के डालल' इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है. इस गाने के वीडियो को फैन्स बार-बार देख रहे हैं और इसकी धुन भी हर किसी के जुबान पर चढ़ी हुई है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) नजर आ रही हैं, जिनकी केमिस्ट्री गाने में अलग ही रंग जमा रही है.

गाने की धुन प्रियांशु सिंह ने तैयार की है, जो पूरी तरह होली के रंग में रंगी हुई

इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू (Arvinad Akela Kallu) और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के बोल भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जो इस गाने को और भी आकर्षक बना देते हैं. वहीं, गाने की धुन प्रियांशु सिंह ने तैयार की है, जो पूरी तरह होली के रंग में रंगी हुई है.

​यह भी पढ़ें:Holi Song: नीलकमल, अनु मलिक और आकांक्षा पुरी ने 'आग लगा दी', होली में मचेगा भगदड़!

चलिए देखते रहिए इस गाने का शानदार वीडियो और डूब जाइए होली की मस्ती में!

अगर आप भी इस होली के मौसम में मस्ती और रंगों का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो 'देवरु के डालल' गाना (Dewaru Ke Dalal Holi Song) ज़रूर सुनें. इस गाने का वीडियो और म्यूज़िक दोनों ही आपको होली के रंगों में खोने पर मजबूर कर देंगे. तो इंतज़ार किस बात का, चलिए देखते रहिए इस गाने का शानदार वीडियो और डूब जाइए होली की मस्ती में!

यह भी पढ़ें:'मैं पवन सिंह का प्रचार करूंगी', पावर स्टार के सपोर्ट में फिर आईं पत्नी ज्योति सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}