trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02188859
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Song: 'कइसे लइका भइल', अरविन्द अकेला कल्लू के नवका गाना के बारे में जानिए

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना कइसे लइका भइल के लिरिक्स रौशन सिंह विश्वाश ने लिखे हैं. जबाकि, संगीत से प्रियांशु सिंह ने सजाया है. इस गाना वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू ने खुद एक्टिंग भी की है.

Advertisement
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 04, 2024, 03:30 PM IST
Share

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार सिंगर माने जाने वाले अरविंद अकेल कल्लू का एक गाना इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. गाना इतना कमाला है कि लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. हर तरफ इस गानों के सुना जा सकता है. खासतौर पर जहां भोजपुरी सुनने और बोलने वाले लोग रहते हैं. वहां कल्लू का गाना गर्दा उड़ा रखा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा गाना है, जिसने गदर काट रखा है और अभी तक हमें नहीं पता या हमने सुना नहीं, तो चलिए इस ऑर्टिकल में कल्लू के गर्दा मचा देने वाले गाने के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

अरविंद अकेल कल्लू का भोजपुरी गाना कइसे लइका भइल है, जो कमाल ही नहीं बवाल भी मचा रहा है. इस गाने को कल्लू ने अकेले ही गाया है. कइसे लइका भइल भोजपुरी गाना यूट्यूब के VYRL भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना 3 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने को सुनने के बाद आनंद आ जाता है. फैन्स गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

भोजपुरी गाना कइसे लइका भइल के लिरिक्स रौशन सिंह विश्वाश ने लिखे हैं. जबाकि, संगीत से प्रियांशु सिंह ने सजाया है. इस गाना वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू ने खुद एक्टिंग भी की है.

यह भी पढ़ें:बहुत दिनों बाद भोजपुरी में आया दर्द भरा गाना, 'उहे दर्द के बुझी' ने कमाल कर दिया

वहीं, अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिनके आवाज़ में करोड़ों दिलों पर राज करते है सुपर स्टार कल्लू जी सुपर हिट सॉन्ग. एक और यूजर ने लिखा कि बवाल गाना है. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बोलअ न भौजी लईका कईसे भईल.

Read More
{}{}