Bhojpuri News: एक वक्त में खेसारी लाल यादव को उनके आलोचक छक्का कहते थे. उनको ट्रोल करते थे. खेसारी लाल यादव की खूब आलोचना सरेआम करते थे. कभी-कभी आज भी खेसारी को 'मसूरिया' कहते हैं. कई बार खेसारी लाल इसका जिक्र खुद कर चुके हैं. मगर, खेसारी लाल यादव की सफलता की कहानी उनकी कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिभा का प्रमाण है, जिन्होंने भोजपुरी मनोरंजन उद्योग में सबसे बड़े सुपरस्टार बनने के लिए कई बाधाओं को पार किया. वहीं, अब खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा मर्द कहा जाने लगा है! चलिए इस ऑर्टिकल में खेसारी लाल यादव के सफर के बारे में जानते हैं.
साधारण शुरुआत
15 मार्च, 1986 को बिहार के छपरा के रसूलपुर चट्टी में शत्रुघ्न कुमार यादव के रूप में जन्मे खेसारी एक बेहद गरीब परिवार से थे. खेसारी लाल यादव के पिता मंगरू लाल यादव बहुत परिश्रम करते थे, सुबह में सड़क पर चना बेचते थे और रात में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करके गुजारा करते थे. खेसारी लाल यादव कई बार अपने इंटरव्यू में इसका जिक्र किया है.
संघर्ष और शुरुआत
खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी नाटकों में एक रंगमंच कलाकार के रूप में अपनी कलात्मक यात्रा शुरू की. वे रामायण और महाभारत गाते थे और पारंपरिक भोजपुरी लोक नृत्य शैली 'लौंडा नाच' भी सीखते थे. अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वे ओखला, दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचा. वे अक्सर बताते हैं कि कैसे वे और उनकी पत्नी अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए इसे बेचा करते थे.
फिल्मों में सफलता और स्टारडम
एक सिंगर के रूप में बढ़ती सफलता के साथ खेसारी लाल फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए. उन्हें बड़ा ब्रेक 2012 में आलोक कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म साजन चले ससुराल से मिला. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई. साजन चले ससुराल के बाद खेसारी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई सफल फिल्में और गाने दिए.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी में आ गया 'लहंगा के मच्छरदानी' गाना, कल्लू और श्वेता ने जमा दिया रंग
खेसारी लाल यादव एक पारिवारिक व्यक्ति माने जाते हैं. उनकी शादी चंदा देवी से हुई है और उनका एक बेटा ऋषभ यादव और एक बेटी कृति यादव है.
यह भी पढ़ें:सलमान खान की हीरोइन संग रोमांस करेंगे खेसारी लाल यादव! 'नथुनिया 2' के बारे में जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!