trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02773548
Home >>Bhojpuri Cinema

'कभी सोचा नहीं था कि...' जब अक्षरा सिंह को मिला BJANA USA अवॉर्ड, तो बोलीं ये बात

Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बीजेएएनए यूएसए अवॉर्ड मिला है. इसके बाद उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि बिहार के एक छोटे से कोने से चलकर अमेरिका की धरती पर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करूंगी.

Advertisement
अक्षरा सिंह को मिला बीजेएएनए यूएसए अवॉर्ड
अक्षरा सिंह को मिला बीजेएएनए यूएसए अवॉर्ड
Shailendra |Updated: May 26, 2025, 11:08 AM IST
Share

Bhojpuri Actress Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को हाल ही में अमेरिका में एक खास सम्मान से नवाजा गया है. एक्ट्रेस की प्रतिभा, मेहनत और कला को देखते हुए उन्हें बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA USA) की तरफ से एप्रिसिएशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड भारतीय संस्कृति और भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा के योगदान को दर्शाता है. इस सम्मान को पाकर अक्षरा सिंह बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ इस खुशी को शेयर किया.

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड लेते हुए अपनी एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में अक्षरा ने लिखा कि कभी सोचा नहीं था कि बिहार के एक छोटे से कोने से चलकर अमेरिका की धरती पर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करूंगी. आज जब बीजेएएनए यूएसए से मुझे एप्रिसिएशन अवॉर्ड मिला, तो वह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं था, वह मेरी मेहनत, संघर्ष और सपनों की जीत थी.

उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा कि भारत से इतनी दूर आकर जब लोग बिहार का नाम सम्मान और सराहना के साथ लेते हैं, तो लगता है जैसे वर्षों की तपस्या रंग लाई है. उस मिट्टी से जुड़ाव, जिसने मुझे सब कुछ सिखाया और आज उसी मिट्टी की खुशबू को मैंने अमेरिका तक पहुंचाया. यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं है, यह हर उस लड़की का है जो बड़े सपने देखती है, हर उस इंसान का है जो अपनी जड़ों से जुड़े रहकर आगे बढ़ता है.

यह भी पढ़ें:Gopal Rai Passed Away: भोजपुरी एक्टर गोपाल राय का निधन, सदमे में सिनेमा इंडस्ट्री

उन्होंने पोस्ट के आखिर में लिखा कि दिल से धन्यवाद बीजेएएनए यूएसए को, इतनी दूर होकर भी अपने लोगों को जोड़ने, पहचान देने और सम्मानित करने के लिए. आज एक भारतीय, एक बिहारी होने पर पहले से कहीं ज़्यादा गर्व महसूस हो रहा है. बीजेएएनए बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य बिहार की संस्कृति, शिक्षा, और समुदाय को बढ़ावा देना है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'टांग दी जवानी सिकहर पर', पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी ने रोक दी सांसें!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}