trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02133777
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव और समर सिंह का एक साथ आने वाला है गाना? रानी ने किया पोस्ट

Bhojpuri News: समर सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav and Samar Singh) के साथ रानी (Bhojpuri Actress Rani) आने वाले गाना वीडियो में काम करेंगी. वीआर म्यूजिक पर वाला यह गाना भोजपुरी जगत का सबसे बड़ा सॉन्ग होने वाला है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव और समर सिंह
खेसारी लाल यादव और समर सिंह
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 29, 2024, 11:32 AM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में कभी एक दूसरे के दुश्मन रहे खेसारी लाल यादव और समर सिंह (Khesari Lal Yadav and Samar Singh) अब साथ नजर आ सकते हैं. दोनों स्टार अब साथ दिखाई देते हैं. माना जा रहा है कि समर सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav and Samar Singh) के बीच सुलह हो गई है. दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला था जब खेसारी लाल यादव के CA पंकज की बर्थडे पार्टी में समर सिंह शामिल हुए थे. वहीं, अब एक बार फिर दोनों (Khesari Lal Yadav and Samar Singh) की फोटो एक साथ नजर आई है. इस फोटो को भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Bhojpuri Actress Rani) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- वीआर म्यूजिक पर जल्द आ रहा है ब्लास्ट सॉन्ग. माना जा रहा है कि समर सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav and Samar Singh) के साथ रानी (Bhojpuri Actress Rani) आने वाले गाना वीडियो में काम करेंगी. वीआर म्यूजिक पर वाला यह गाना भोजपुरी जगत का सबसे बड़ा सॉन्ग होने वाला है. क्योंकि सिंह समर सिंह (Samar Singh) की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है. वहीं, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) तो भोजपुरी के ट्रेंडिग स्टार माने जाते हैं. जब दोनों स्टार के फैन्स एक साथ किसी गाने को देखेंगे तो सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. 

यह भी पढ़ें: Pravesh Lal Yadav: फौज की नौकरी छोड़कर भोजपुरी का सुपरस्टार बना ये एक्टर

खेसारी लाल यादव और समर सिंह (Khesari Lal Yadav and Samar Singh) के बीच दुश्मनी की खबरें अक्सर आती थी. वहीं, जब 23 जनवरी, 2024 को अचानक दोनों की तस्वीर एक साथ सामने आ गई. जिसके बाद हर कोई हैरान था. इस दौरान दोनों स्टार ने एक साथ डांस खूब किया था. खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना कमर के कमाई पर जबरदस्त डांस भी किया था.

 

Read More
{}{}