Bhojpuri Bolbam Song: सावन पावन का महीना चल रहा है. शिव भक्त महादेव की भक्ति में लीन हैं. वह जल लेकर बाबा नगरी पहुंच रहे हैं. कावंड़ यात्रा के दौरान खुद को तरोताजा रखने के लिए भोजपुरी के बोल बम सॉन्ग बजा रहे हैं, क्योंकि भोजपुरी गानों के जरिए शिव की महिमा को बहुत प्यारे तरीके स गाया जाता है. इस बीच एक भोजपुरी गाना ऐसा रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दिया. चलिए जानते हैं उस गाने के बारे में सबकुछ.
दरअसल, भोजपुरी सिंगर आलम राज ने बोल बम गाना भोले बाबा अस्सलामु अलैकुम (Bhole Baba Assalamu Aleikum) गाया है. इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज भी किया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में एक भगवा वस्त्र और तिलक लगाए हुए शख्स के साथ एक सफेद कुर्ता-पायजामा और इस्लामी टोपी पहने हुए नजर आ रहा है. यह गाना भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए बनाया गया है.
बोल बम सॉन्ग भोले बाबा अस्सलामु अलैकुम म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग मिलकर एक भक्ति गाना गा रहे हैं. वह कह रहे हैं कि भोले बाबा अस्सलाम वालेकुम. इस गाने को निरमुडा स्वामी (Narmunda Swami) ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक अभिषेक गुप्ता (Abhishek Gupta) ने दिया है.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी में आने वाला है कोई धमाकेदार गाना? पवन सिंह-जरीन खान की जोड़ी तो यही बता रही
यह गाना 13 जुलाई, 2025 को यूट्यूब के Happy Hits चैनल पर अपलोड किया गया है. वहीं, यूजर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते भारत के लोग सॉन्ग बहुत अच्छा है, लेकिन कुछ लोगों को पसन्द नहीं आएगा, मुझे तो अच्छा लगा. एक और यूजर ने लिखा कि जय भोलेनाथ बाबा की इस भजन को कोई भी गा सकता है. हिंदू हो या मुस्लिम किसी भी भगवान का पूजा अर्चना करने का सबको अधिकार है. आप लोग इस पर ज्यादा टिप्पणी न करें यह सराहनीय कार्य है.
यह भी पढ़ें:Ravi Kishan Birthday: 56 साल के हुए रवि किशन, सिनेमा से लेकर सियासत तक है जलवा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!