Bhojpuri Movie Rang De Basanti: भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही रंग दे बसंती 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की इस फिल्म का इंतजार भोजपुरी फिल्मों को पसंद करने वाले काफी वक्त से कर रहे थे. खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें पटना के एक सिनेमाघर में खेसारी लाल यादव का 20 फुट लंबा कटआउट लगाया गया दिखाई दे रहा है. फिल्म रंग दे बसंती यूपी-बिहार में समेत कई राज्यों में रिलीज हुई है.
भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती को डायरेक्ट प्रेमांशु सिंह ने किया है. जबकि, इस फिल्म का निर्माण रौशन सिंह और शर्मिला आर सिंह ने किया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, यह फिल्म 'रंग दे बसंती' बिहार और झारखंड के अलावा कुछ और राज्यों समेत नेपाल में भी रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह के हारने पर पत्नी ज्योति सिंह का चर्चा में ये पोस्ट, लिखा- 'क्या हुआ जो...'
फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), रति पांडे और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, अमिताभ भट्टाचार्य, अमित तिवारी, प्रकाश जैश, समर्थ चतुर्वेदी, ज्योति कलश, फिरोज खान, मीर सरवर, संजय महानंद, रीना रानी, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, श्रद्धा नवल, रितु चौहान, रिंकू भारती, खुशबू यादव, संजय वर्मा, नेहा पाठक, अखिलेश कुमार अक्की, निकिता भारद्वाज, चाहत प्रमुख और सूर्या द्विवेदी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें:‘जनता ने गायक और नायक बनाया और अब तीसरी पारी…’, पवन सिंह का बड़ा दावा