trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02819129
Home >>Bhojpuri Cinema

जब भोजपुरी सुपरस्टार ने लगाया था एक्ट्रेस को 'तेल', तब हो गया था सबका माथा फेल! मजेदार है मामला

Bhojpuri Cinema News: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का पुराना गाना वीडियो 'तेल' इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. यह गाना यूट्यूब पर छा गया है. हालांकि, गाने की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ इसके टाइटल पर विवाद भी होता रहता है. खैर, गाने का आप आनंद लीजिए.

Advertisement
खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना तेल (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना तेल (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jun 28, 2025, 11:44 AM IST
Share

Khesari Lal Yadav and Yamini Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का दो साल पुराना गाना वीडियो धमाल मचा रहा है. दर्शकों को आज भी झूमने पर मजबूर कर रहा है. यह गाना बहुत ही शानदार है. वीडियो को बहुत ही प्यार है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सा गाना है? चलिए बिना देर किए आपको पूरा मामला समझाते हैं और गाने के बारे में बताते हैं.

भोजपुरी गाना 'तेल' (Tel) को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 'तेल' गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav and Yamini Singh) अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए थे. इस गाना वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने काम किया है. दोनों स्टार ने कमाल का काम किया है. वीडियो के कुछ सीन को लेकर खूब आलोचना भी हुई थी.

दरअसल, तेल गाने के बोल और इसके डबल मीनिंग वाले शब्द और विजुअल्स में कुछ ऐसे सीन होने का आरोप लगाया गया था, जो अक्सर भोजपुरी गानों में देखने को मिलता है. दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव के फैंस आज भी इस गाने को महज मनोरंजन के तौर पर देखते हैं और आनंद लेते हैं.

भोजपुरी गाना तेल को खेसारी लाल यादव और नेहा राज (Khesari Lal Yadav & Neha Raj) ने गाया है. वहीं, यामिनी सिंह ने खेसारी के साथ वीडियो में एक्टिंग की है. इस गाने को पवन पांडे (Pawan Pandey) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक शुभम राज (Shubham Raj) ने दिया है.

यह भी पढ़ें:क्या गुटखा खाते हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव? जानें सच

भोजपुरी गाना 'तेल' (Tel) का वीडियो 19 दिसंबर, 2022 को सारेगामा हम भोजपुरी (Saregama Hum Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने पर फैन्स आज भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यह गाना आज भी फैन्स की पसंद बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर की दोनों किड़नी फेल, जानिए कौन हैं बिजली रानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}