trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02868059
Home >>Bhojpuri Cinema

बाढ़ पीड़ितों से नहीं मिल पाए पवन सिंह, बीच रास्ते से लौटा काफिला, जानें वजह

Pawan Singh News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जब आरा के जवईनिया गांव में बाढ़ पीड़ितों से मिले जा रहे थे, तभी बारिश बहुत तेज होने लगी और बारिश में भी उनको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. इस दौरान बेकाबू भीड़ को देखते हुए पवन सिंह को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा.

Advertisement
भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार पवन सिंह
भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार पवन सिंह
Shailendra |Updated: Aug 05, 2025, 11:00 AM IST
Share

Bhojpuri News: बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. इस बीच बाढ़ पीड़तों से मिलने जा रहे भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार पवन सिंह को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा. दरअसल, भोजपुर जिला के शाहपुर अंचल अंतर्गत जवईनिया गांव में कटाव पीड़ितों से मिलने और राहत सामग्री वितरित करने पवन सिंह जा रहे थे. 4 अगस्त, 2025 दिन सोमवार को यहां पहुंचे भोजपुरी सिनेमा स्टार पवन सिंह को बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा.

बताया जा रहा है कि रास्ते में समर्थकों की बेकाबू भीड़ हो गई और गौरा पुल के पास बाढ़ का अधिक पानी होने की वजह से उन्हें गौरा से ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि, पवन सिंह की ओर से पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्री के रूप में एक ट्रक बांस-बल्ली और तिरपाल आदि सामान अस्थाई घर बनाने के लिए पीड़ितों के बीच वितरित कराया गया.

वहीं, पवन सिंह की टीम पहले ही पहुंच गई थी और जवईनिया गांव में उनके आने का इंतजार किया जा रहा था. मगर, गौरा बाजार से आगे नहीं बढ़ पाने के बाद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. भोजपुरी सुरस्टार पवन सिंह ने गौरा बाजार के पास ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और गाड़ी से नीचे नहीं उतर सके. हालांकि गाड़ी के गेट पर खड़े पवन सिंह को देखने और सेल्फी लेने वाले बारिश में भी पीछे नहीं थे. वे जिंदाबाद, पावर स्टार जैसे संबोधन से नारे लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें: 'EC को देंगे जवाब, मगर...', 2 वोटर ID पर तेजस्वी की दो टूक, जानें क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से लोगों की बेकाबू भीड़ और बाढ़ के पानी के चलते आगे जाने की अनुमति नहीं मिल सकी. पहले से ही अंचल प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर गौरा पुल से आगे जाने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि पूरे इलाके में तेजी से बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ का पानी सड़कों पर फैल गया है. ऐसे में लोगों का कहीं भी आना-जाना खतरे से खाली नहीं है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार सिंह

यह भी पढ़ें: गंगा ने निगल लिया भोजपुर का जवैनिया गांव! 300 घर बह गए, बांधों पर रहने को मजबूर लोग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}