Bhojpuri Movie Chaar Nanad Ki Ek Bhaujai: भोजपुरी सिनेमा के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! जिस नई फिल्म 'चार ननद की एक भौजाई' का आप बेसब्री से इंतजारर कर रहे थे, उसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. लोकप्रिय चैनल फीलमची भोजपुरी इस रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म 'चार ननद की एक भौजाई' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करने जा रहा है. यह पारिवारिक फिल्म 9 अगस्त को सुबह 9 बजे पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित होगी.
कुछ ऐसी हो सकती है फिल्म की कहानी
भोजपुरी फिल्म 'चार ननद की एक भौजाई' की कहानी मोहन और उसकी चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी परवरिश मोहन ने अपने माता-पिता के निधन के बाद की है. मोहन की शादी के बाद घर में सुधा नामक एक नए किरदार की एंट्री होती है. सुधा घर की जिम्मेदारियों, रिश्तों की उलझनों और अपने आत्मसम्मान के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती है.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह और चांदनी सिंह का बेडरूम वाला म्यूजिक वीडियो है पुराना, लेकिन...
'चार ननद की एक भौजाई' फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जिनकी फीलमची के साथ यह पहली फिल्म है. काजल यादव ने 'सुधा' के किरदार में दमदार अभिनय किया है. चार ननदों की भूमिकाओ में नीतिका जायसवाल, सलेशा मिश्रा, योगिता कोइराला और माधवी आशा को देखेंगे. इनके अलावा, खुशी सिंह, राम सुजन सिंह, माया यादव और कविता जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'चार पैक अंदर बन गईलs सिकंदर', पवन सिंह से आखिर ऐसा क्यों बोली रानी चटर्जी? जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!