trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02797177
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri New Release: पवन सिंह की प्रेमिका ने दोस्त के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश! 'भगवान करस' ने मचाई तबाही

Pawan Singh Sad Song Bhagwan Karas: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का गाना 'भगवान करस' आखिरकार रिलीज़ हो गया है. यह गाना रोमांस, इमोशन और धोखे की एक मार्मिक कहानी बयां करता है, जिसे सुनकर युवाओं की आंखें नम होना तय है.

Advertisement
पवन सिंह (Photo- वीडियो ग्रैव)
पवन सिंह (Photo- वीडियो ग्रैव)
Shailendra |Updated: Jun 12, 2025, 11:13 AM IST
Share

Bhojpuri New Release: भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने 'भगवान करस' से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. यह गाना रोमांस और इमोशन से भरपूर है, जिसे सुनकर आज के युवाओं की आंखें नम होना तय है. रिलीज होते ही 'भगवान करस' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. 

रोहित सिंह हैं इस गाने के राइटर

इस गाने में पवन सिंह एक दर्दभरी कहानी सुनाते हैं. उनकी प्रेमिका उन्हें धोखा देकर दोस्त के साथ मिलकर उनकी मौत की साजिश रचती है. हालांकि, पवन सिंह इस धोखे से बच निकलते हैं, पर इस सदमे से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है. इस गाने को पवन सिंह ने खुद गाया है. वहीं, रोहित सिंह ने इस गाने को लिखा है. 

फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया

इस गाने को फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि झमकऊला से होई असली किंग हमारे पवन भईया ही हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि जब भी कोई सैड सॉन्ग का नाम आएगा, 'भगवान करस' भोजपुरी के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा. यह गाना साबित करता है कि पवन सिंह ही भोजपुरी के असली पावर स्टार हैं.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri New Release: नीलकमल सिंह लेकर आ गए 'नागिन वाला डांस', नजर आई महिमा गुप्ता

गाने की पूरी काहनी को समझिए

'भगवान करस' म्यूजिक वीडियो की कहानी कुछ इस तरह से हैं कि पवन सिंह एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं, जिसे उसकी प्रेमिका अपने दोस्त के साथ मिलकर धोखा देती है और उसकी मौत की साजिश रचती है. हालांकि, पवन सिंह इस साजिश से बच जाते हैं. गाने में पवन सिंह भगवान से दुआ करते हैं कि उनकी प्रेमिका के बेटे को भी उसके जैसी ही लड़की मिले, ताकि उसे भी उसी धोखे का सामना करना पड़े.

यह भी पढ़ें:नोट कर लीजिए 13 जून! इस दिन आ रही पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म 'पॉवर स्टार'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}