Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का सिक्का चलता है! ऐसा माना जाता है कि यह दोनों मौजूदा वक्त में भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं. दोनों एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ में रहते हैं. इतना ही नहीं पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच इंडस्ट्री का नंबर 1 की लड़ाई भी देखने को मिलती है. दोनों स्टार का गाना जब भी आता है छा जाता है. मगर, अब भोजपुरी में सबसे बड़ा गाना देने वाले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव नहीं हैं. अब भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे सबसे बड़ा गाना देने वाले स्टार हो बन गए हैं.
दरअसल, रितेश पांडे ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को पीछे छोड़ दिया है. रितेश पांडे ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह भोजपुरी के ऐसे पहले सिंगर बने हैं, जिनका गाना एक बिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. यूट्यूब पर भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' को खूब देखा जा रहा है. यह म्यूजिक वीडियो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक एक खास उपलब्धि है.
भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' पांच साल पुराना है. यह गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड पर 10 दिसंबर, 2019 को अपलोड किया गया है. रितेश पांडे के इस गाने को आशीष वर्मा ने लिखा हैं, इन्होंने संगीत दिया है. वहीं, रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय ने गाया है. दोनों स्टार ने वीडियो में एक्टिंग भी की है. 'हैलो कौन' गाना
आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें:'भइयवा डिजर्व करता...',RCB की जीत पर खेसारी से लेकर कल्लू तक ने दी इस अंदाज में बधाई
अब बात करते हैं कि भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' के वीडियो को किसने डायरेक्ट किया है. दरअसल, इस गाने को सोनू वर्मा और आशीष यादव ने डायरेक्ट किया हैं, जिन्होंने इस अपने बेहतरीन निर्देशन से इस इस म्यूजिक वीडियो को नया मुकाम दिया है. तो फिर देर किस बात की आप भी अपने प्ले लिस्ट में 'हैलो कौन' भोजपुरी गाने को शामिल किए और एन्जॉय कीजिए.
यह भी पढ़ें:'सुतत रहूं भईसचरवे के गोदी में...', आखिर क्यों बना ये भोजपुरी गाना? जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!