Bhojpuri Song Balamuwa Ke Ballam: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर हैं जिनके गाने अक्सर दर्शकों का दिल चुरा लेते हैं. ऐसा ही एक जबरदस्त गाना इन दिनों यूपी-बिहार की शादियों में तहलका मचा रहा है. गाने का क्रेज हर जगह दिख रहा है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गाना बलमुआ के बलम की, जो इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. अब इस गाने एक खास कीर्तिमान रच दिया है. बहुत कम वक्त में यह गाना वीडियो यूट्यूब पर 227 मिलियन के पहुंचा पार कर चुका है. आइए इस गाने के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
भोजपुरी गाना बलमुआ के बलम (Bhojpuri Song Balamuwa Ke Ballam) गाने के लिरिक्स और नम्रता मल्ला की बोल्ड अदा ने सभी को दीवाना बना दिया है. बलमुआ के बलम म्यूजिक वीडियो ने बहुत ही कम समय में लोगों को दीवाना बना दिया है. हर कोई इसे यूट्यूब पर बार-बार देखना पसंद करता है. भोजपुरी गाना बलमुआ के बलम म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.
इस गाने (Balamuwa Ke Ballam) में नमृता मल्ला ने बेहद हॉट ड्रेस पहनी हुई है. जो हर किसी के पसीने छुड़ा रही है. नम्रता मल्ला के डांस और बोल्ड मूव्स ने हर किसी को दीवाना बना दिया है. समर सिंह ने अपने डांस और रोमांस से म्यूजिक वीडियो में कमाल का तड़का लगाया है. हर तरफ इस गाने की धूम है. नम्रता मल्ला की दिवानों को वैसे भी कोई कमी नहीं है.
यह भी पढ़ें:'अब तू सतावल छोड़ द', शराब के लिए आस्था सिंह को खेसारी ने मारा थप्पड़!
बलमुआ के बलम गाने (Song Balamuwa Ke Ballam) को समर सिंह और नेहा राज ने मिलकर गाया है. आलोक यादव ने इस गाने को लिखा है. एडीआर आनंद ने इस गाने का म्यूजिक दिया है. गाना इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें:'प्यास तन के बुझा जा', निरहुआ से ये कैसी डिमांड कर रही मधु शर्मा?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!