trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02737990
Home >>Bhojpuri Cinema

'हम धर्म बताकर मारेंगे', पहलगाम आतंकी हमला पर आ गया भोजपुरी गाना

Desh Bhakti Song: भोजपुरी इंडस्ट्री से पाकिस्तान को खुली चुनौती दी गई है. सिंगर रितेश पांडे ने देशभक्ति गाना रिलीज किया है. इस गाने के जरिए वह कह रहे हैं कि 'हम धर्म बताकर मारेंगे.'

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Shailendra |Updated: May 01, 2025, 02:27 PM IST
Share

Bhojpuri Song Maha Yudh Ho Jane Do: 22 अप्रैल, 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी अटैक हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की आतंवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके घटना के बाद से पूरे देश में उबाल आ गया था. आतंकियों के खिलाफ हर भारतवासी गुस्से में आ गया है. पूरे देश से पहलगाम में आतंकी अटैक का बदला लेने के लिए आवाज उठ रही है. हर कोई चाहता है कि सरकार बड़ा और कड़ा एक्शन ले. वहीं, इन सबके बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री अपने पहचान के मुताबिक काम कर रही है, क्योंकि यहां पर हर मुद्दे पर गाना बनता है. इस मुद्दे पर भी गाना बन गया.

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से गानों के जरिए पाकिस्तान को महायुद्ध की चेतावनी दी जा रही है. भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने अब देशभक्ति वाला गाना गया है. सिंगर रितेश पांडे ने महायुद्ध पर गाना रिलीज किया है. सिंगर ने पहलगाम आतंकी हमला पर ‘महायुद्ध हो जाने दो’ गाना रिलीज किया है. 25 अप्रैल, 2025 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

रितेश पांडे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में रितेश पांडे कहते हैं कि निर्दोष और निरपराध का तुमने खून बहाया है, कान खोलकर सुन लें पाकिस्तान, तुमने सोए हुए शेर को जगाया है. यहीं से गाने की शुरुआत होती है और जोश आ जाता है. इस गाने के जरिए रितेश पांडे ने पाकिस्तान के आतंकियों को खुली चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें:एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में पिस्टल, खेसारी की ये फिल्म नहीं 'अग्‍न‍ि परीक्षा'

‘महायुद्ध हो जाने दो’ भोजपुरी गाने को मुन्ना मोहित ने लिखा हैं. गाने का बोल बहुत ही प्यारा है. इस बोल के जरिए बताया गया है कि धर्म पूछकर मारा है, हम धर्म बताकर मारेंगे. वहीं, इस गाने को म्यूजिक टिंकू तूफान केसरी ने दिया है.

यह भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी की ढोड़ी पर बनेगा भोजपुरी गाना, चालीसा बन चुकी है पहले

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}