trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02783039
Home >>Bhojpuri Cinema

'सुतत रहूं भईसचरवे के गोदी में...', आखिर क्यों बना ये भोजपुरी गाना? जानिए

Sutat Rahu Bhaischarwe Ke Godi Me: खेसारी लाल यादव के समर्थन में भोजपुरी सिंगर मोनू अलबेला ने गाना रिलीज किया है. इस गाने के जरिए उनके विरोधी को टारगेट किया है.

Advertisement
आखिर क्यों बना ये भोजपुरी गाना?
आखिर क्यों बना ये भोजपुरी गाना?
Shailendra |Updated: Jun 02, 2025, 12:16 PM IST
Share

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों गानों के जरिए अपने विरोधियों को टारगेट किया जा रहा है. हाल ही में काजल राघवानी लगातार अपने म्यूजक वीडियो से खेसारी लाल यादव को टारगेट कर रही हैं. उन्होंने सबसे पहले डिफेंडर वाला गाना लेकर आईं, जिसके बाद इंडस्ट्री में तूफान मच गया. ये तूफान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी एक औक खेसारी लाल यादव को टारगेट करते हुए गाना लेकर आ गई. 'भईस चरवा रे भईस चरवा' गाने के जरिए फिर से खेसारी को टारगेट किया. हालांकि, दोनों गाने में खेसारी लाल यादव का नाम नहीं लिया गया है. मगर, माना जा रहा है कि काजल राघवानी खेसारी को ही टारगेट कर रहीं हैं.

वहीं, अब काजल राघवानी के इन गानों के जवाब में कई भोजपुरी गाने बन गए हैं. जो यूट्यूब अपलोड भी हैं. इन गानों के जरिए बिना काजल राघवानी का नाम लिए सीधे टारगेट किया गया है. जिसमें सीधे-सीधे भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भईस बोला गया है. ऐसे ही कई गाने हैं. अब इस गाने को ही ले लीजिए, क्यों गाना ये बना किसी को समझ नहीं आ रहा है? हालांकि, कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में ये गाना बना है.

भोजपुरी गाना 'सुतत रहूं भईसचरवे के गोदी में...' कोई लॉजिक तो नहीं है, लेकिन गाना तो है. वैसे भी भोजपुरी गानों में लॉजिक खोजने जाओगे तो खुद सिर खुजाओगे, क्योंकि यहां पर गाने ही ऐसे बनते हैं. हाल के दिनों में एक दूसरे को टारगेट करते हुए तो बहुत सारे गाने बन रहे हैं. 'सुतत रहूं भईसचरवे के गोदी में...' गाने को मोनू अलबेला और प्रतिभा राज ने मिलकर गया है.

यह भी पढ़ें:'बबुआन से हिला', पवन सिंह का एकाएक क्यों चर्चा में आ गया ये गाना?

इस गाने (Sutat Rahu Bhaischarwe Ke Godi Me) को आरबी यादव ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. यह गाना ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. Monu Albela Junction नाम के यूट्यूब चैनल पर 'सुतत रहूं भईसचरवे के गोदी में...' को अपलोड किया गया है. कुल मिलाकर ये कहा जाए कि यह गाना काजल राघवानी को टारगेट करते हुए बनाया गया है तो गलत नहीं होगा. मगर, नाम नहीं लिया गया है तो ये कहना भी सही नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: 'मैं खेसारी के घर का नौकर भी बन जाऊं तो भी कम है'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}