trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02656708
Home >>Bhojpuri Cinema

'उड़नबाज रजऊ...', गाने पर विवाद, शिल्पी राज पर चोरी का आरोप, क्या है नेहा सिंह राठौर से कनेक्शन?

Bhojpuri News: सिंगर के दावा करते ही सोशल मीडिया पर शिल्पी राज पर लगे आरोप को लेकर सनसनी मच गई. शिल्पी राज ने कहा, 'छने छने बदले तहरो मिजाज रजऊ, उड़नबाज...' गाना करीना पांडेय का नहीं है. 

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Shailendra |Updated: Feb 22, 2025, 05:05 PM IST
Share

Bhojpuri Song Udanbaj Rajau: भोजपुरी गाना 'उड़नबाज रजऊ...' को लेकर विवाद हो गया है. विवाद के बाद कुछ ऐसा खुलासा हुआ है, जिससे हर कोई हैरान हो गया है. इस विवाद में सबसे हैरान करने वाला नाम शिल्पा राज है. भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज पर गाना चोरी का आरोप लगा है. माना जाता है कि शिल्पी राज बहुत अच्छी सिंगर हैं, वह इस तरह का काम नहीं करती हैं. मगर, एक करीना पांडे नाम की सिंगर ने शिल्पी राज पर 'उड़नबाज रजऊ...' गाना चोरी करने का आरोप लगाया है. 

भोजपुरी सिंगर करीना पांडेय ने दावा किया है कि 'उड़नबाज रजऊ...' गाना उनका है. सिंगर के दावा करते ही सोशल मीडिया पर शिल्पी राज पर लगे आरोप को लेकर सनसनी मच गई. इसके बाद विवाद बढ़ता देख भोजपुरी की स्टार सिंगर शिल्पी राज को सामने आना पड़ा. इस विवाद पर शिल्पी राज ने अपना पक्ष रखा. शिल्पी राज ने कहा, 'छने छने बदले तहरो मिजाज रजऊ, उड़नबाज...' गाना करीना पांडेय का नहीं है. 

शिल्पी राज ने कहा कि 'उड़नबाज रजऊ...' गाना नेहा सिंह राठौर का है. इस गाने को नेहा सिंह राठौर ने 3 से 4 साल पहले गाया था. अब शिल्पी राज की तरफ से इस गाने पर नेहा सिंह राठौर को क्रेडिट दिए जाने के बाद मामला शांत होता दिख रहा है. हालांकि, इस गाने को लेकर विवाद होना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें:'करियट्ठी' एक भोजपुरी फिल्म नहीं, बल्कि समाज की गंभीर समस्या को..',दीपक सिंह का दावा

यहां जानने वाली बात ये है कि शिल्पी राज पर 'उड़नबाज रजऊ...' गाना को चोरी करने का आरोप लगाने वाली करीना पांडे हेमा पांडे की बहन हैं. हेमा पांडे एक लोकगायिका हैं. वह अपनी दो बहनों करीना पांडे और सविता पांडे के साथ पारंपरिक गीत गाती हैं.

यह भी पढ़ें:रानी चटर्जी की एक भूल पड़ी जिन्दगी पर भारी! वीडियो आ गया एकाएक चर्चा में

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}