trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02520496
Home >>Bhojpuri Cinema

Arvind Akela Kallu: नेपाल के डांसर की ढोढ़ी देखकर कल्लू की लो हो गई बीपी, स्टेज शो वायरल

Arvind Akela Kallu News: अरविंद अकेला कल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह नेपाली डांसर के साथ कमाल का डांस कर रहे हैं. इस बीच कल्लू की नजर नेपाली बाला की ढोढ़ी पर जाती है. इसके बाद वीडियो वायरल हो जाता है.

Advertisement
अरविन्द अकेला कल्लू
अरविन्द अकेला कल्लू
Shailendra |Updated: Nov 19, 2024, 08:48 AM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के चॉकलेटी स्टार कहे जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू का स्टेज शो के दौरान बीपी लो गया. इसकी वजह से उनके माथे पर पसीना आने लगा. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या अरविंद अकेला कल्लू स्टेज शो के दौरान बीमार हो गए थे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. स्टेज शो के दौरान भोजपुरी स्टार की तबीयत खराब नहीं नहीं हुई थी, बल्कि इसकी वजह नेपाली डांसर की ढोढ़ी बनी और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. आइए पूरा माजरा समझने की कोशिश करते हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू परफॉर्मेंस कर रहे हैं. वह स्टेज पर लगातार गाने गा कर लोगों का मनोरंजन कर रहे होते हैं, तभी एक डांसर डांस करते वक्त कल्लू के पास आ जाती है. वह बहुत की कमाल की डांस कर रही होती हैं. इस दौरान नेपाली डांसर की ढोढ़ी पर भोजपुरी चॉकलेटी ब्यॉय की नजर पड़ जाती है. इसके बाद क्या कल्लू का गाना बंद हो जाता है.

स्टेज पर अरविंद अकेला कल्लू एक जगह जाकर बैठ जाते हैं. वह पसीने से पूरी तरह से भीग जाते हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि बीपी लो हो गई हमार. स्टेज शो का यह वीडियो सोनू यादव नाम के यूजर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. फेसबुक पर सोनू यादव ने अरविंद अकेला कल्लू का ये वीडियो 22 सितंबर, 2024 को अपलोड किया गया है. इसके बाद यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:देसी स्टार ने 'ढोढ़ी से शुरुआत' किया! और यूट्यूब पर होने लगा ट्रेंड, देखिए

बता दें कि भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की स्टेज पर कोई तबीयत खराब नहीं हुई थी. वह स्टेज शो के दौरान एक्टिंग कर रहे थे लोगों का मनोरंजन करने के लिए. स्टेज शो के दौरान कलाकार इस तरह की एक्टिंग करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:आखिर किस ने आम्रपाली दुबे का 'पीके ताड़ी फाड़ देला साड़ी'? अब आ गई आग लगाने की बारी!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}