trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02637682
Home >>Bhojpuri Cinema

'वो नासूर बनते जा रही थी...', दिल्ली में AAP की हार पर भोजपुरी सुपरस्टार का खतरनाक बयान

Ravi Kishan News: रवि किशन ने कहा कि ये जीत 2027 यूपी विधानसभा चुनाव के जीत का आगाज है. 27 में भी यूपी में डबल इंजन सरकार की जीत होगी. वहीं, हम अभी आगे बिहार में भी जीत दर्ज करेंगे.

Advertisement
रवि किशन, सांसद, बीजेपी (File Photo)
रवि किशन, सांसद, बीजेपी (File Photo)
Shailendra |Updated: Feb 08, 2025, 02:39 PM IST
Share

Ravi Kishan Reaction: देश राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. आप की इस हार पर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का बहुत तगड़ा वाला रिएक्शन आया है. रवि किशन ने कहा कि 'आप' धीरे-धीरे नासूर बनती जा रही थी. एक्ट्रर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति का चेहरा पलट दिया, वो जिस तरह की राजनीति करते रहे, वैसी राजनीति नहीं होती है. ये देश को दीमक की तरह चाट जाते इसलिए उनका हारना जरूरी था. अब चर्चा होने लगी है कि रवि किशन के इस बयान पर सियासी पारा हाई हो सकता है.

दिल्ली चुनाव के रुझानों पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि यह पीएम मोदी के गारंटी पर विश्वास है. दिल्ली में जो लोगों को धोखा दिया गया, झूठ बोला गया और भ्रष्टाचार किया गया. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी को नरक बना कर रखा था. उसी का परिणाम है कि रुझानों में बीजेपी जीतती दिख रही है.

उन्होंने कहा कि आप के सभी बड़े नेता हारेंगे. झूठ कितने साल तक चल सकता है. उन्होंने दिल्ली में कुछ भी नहीं किया, पूर्वांचल के लोगों की जिंदगी नरक बना दी. वो झूठ की राजनीति करके दो बार जीत चुके हैं, लेकिन अब उनका हारना तय है. पंजाब में भी उन्होंने लोगों को झूठ बोलकर सरकार बनाई, आगे वहां पर भी उनका हारना तय है.

यह भी पढ़ें:'कैसा लगा फरारी?' अक्षरा सिंह ने हिला-हिला के मार डाला!

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव रुझानों को लेकर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. भगवान राम के आशीर्वाद के साथ उनके झूठ की हार होगी. अखिलेश यादव संसद में अवधेश प्रसाद को ट्रॉफी की तरह लेकर घूम रहे थे, अब जनता ने उनको जवाब दे दिया है. फैजाबाद की जीती हुई सीट को वो अयोध्या की जीत बता रहे थे.

यह भी पढ़ें:VIDEO: 'मेरे पतिदेव को मेरा सबकुछ पसंद है, बस एक चीज नहीं...'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}