trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02769536
Home >>Bhojpuri Cinema

'लाइट, कैमरा, एक्शन...', बिहार फिल्मों की शूटिंग का बना नया हॉटस्पॉट

 Film Shooting: बिहार का पहला फिल्म सेट और स्टूडियो तैयार, 14 फिल्मों की शूटिंग को मंजूरी मिली है. बिहार फिल्मों की शूटिंग का नया हॉटस्पॉट बन गया है. भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही से लेकर अंग्रेजी फिल्मों तक की शूटिंग हो रही है.

Advertisement
बिहार का पहला फिल्म सेट और स्टूडियो तैयार
बिहार का पहला फिल्म सेट और स्टूडियो तैयार
Shailendra |Updated: May 23, 2025, 07:28 AM IST
Share

'लाइट, कैमरा, एक्शन...' ये शब्द अब बिहार में भी सुनाई देंगे. बिहार अब धीरे-धीरे सिनेमा की पटकथा का हिस्सा बनती जा रही है. राज्य सरकार की तरफ से लागू की गई नई फिल्म नीति की वजह से बिहार फिल्म शूटिंग का नया हॉटस्पॉट बन गया है. भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही से लेकर अंग्रेजी फिल्मों की शूटिंग अब बिहार की धरती पर हो रही है.

बिहार में अभी 14 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति दी गई है, जिनमें से कई की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कुछ पर काम चल रहा है. इन फिल्मों की शूटिंग से न सिर्फ राज्य के फिल्म निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिला है, बल्कि स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी नई गति मिली है. इतना ही नहीं बिहार में जल्द ही डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए कई फिल्मों का चयन हो चुका है और कई फिल्मों का चयन अभी भी जारी है.

पहला फिल्म सेट और स्टूडियो
बिहार में अब स्थायी फिल्म निर्माण से जुड़ी संरचनाएं भी विकसित की जा रही हैं. राज्य का पहला फिल्म सेट वाल्मीकि नगर में बनाया जा रहा है, जहां सागर श्रीवास्तव की हिंदी फिल्म 'टिया' की शूटिंग हो रही है. इसके अलावा पाली, काको, जहानाबाद में हैदर काजमी स्टूडियो की स्थापना की गई है, जहां कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है. काजमी खुद एक मशहूर अभिनेता और निर्देशक हैं.

​यह भी पढ़ें:'पत्नी-बहू हैं गरीब की सपोर्ट कीजिए', Hello Guys से छा गए खेसारी, जमकर बन रहा रील

इन जिलों में हो रही है शूटिंग
पटना, नालंदा, गया, बगहा, नवादा, वैशाली, रोहतास, दरभंगा, सीतामढ़ी और जहानाबाद जैसे जिलों में फिल्मों की शूटिंग हो रही है. इससे इन जिलों को पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय के लिहाज से फायदा हो रहा है.

यह भी पढ़ें:गाना अहिरान का, लिखा तिवारी ने, नाचा सिंह और पुरी ने, गजब का मेल हो गया भोजपुरी में!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}