Bhojpuri Song Handsome Hero: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. माना जाता है कि जिस म्यूजिक वीडियो या फिर फिल्म में खेसारी लाल यादव होते हैं, उसका हिट-सुपरहिट छोड़िए...सुपर डुपर हिट तय है. इसलिए इनको भोजपुरी का ट्रेड्रिंग स्टार और हिट मशीन जैसे नाम का नवाजा गया है और खेसारी इसको सही साबित करते हैं. हालांकि, इन दिनों अपने नाम के हिसाब से वह काम नहीं कर पा रहे हैं! या यूं कहें कि उनकी स्टारडम नीचे जा रहा रहा है! आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे? चलिए 4 अगस्त, 2025 दिन सोमवार को रिलीज हुए Handsome Hero म्यूजिक वीडियो से समझते हैं.
दरअसल, अभी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म सैयारा रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्रेज खूब था और सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा हुआ था. इसी फिल्म के थीम पर खेसारी लाल यादव एक म्यूजिक वीडियो लेकर आते हैं, जिसका टाइटल Handsome Hero होता है. खेसारी लाल यादव इस गाने के वीडियो में खुद एक्टिंग करने से पहले ऑडियो रिलीज करते हैं और इसके बाद वीडियो. फिर खुद Handsome Hero के वीडियो में नजर आते हैं.
सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव के Handsome Hero गाने का माहौल बन चुका था. भोजपुरी इंडस्ट्री में इस गाने की खूब चर्चा हो रही थी, फिर यह म्यूजिक वीडियो 4 अगस्त, 2025 को अन्नपूर्णा फिल्म के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है. इस गाने को इस गाने को खेसारी लाल यादव और ब्यूटी पांडे ने गाया है. वहीं, इस के वीडियो में एक्ट्रेस अमीषा नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच मीठी नोकझोंक को दिखाता है पवन सिंह का ये गाना, आप भी जानिए
ये भोजपुरी म्यूजिक वीडियो बहुत ही शानदार है. वीडियो क्वालिटी भी बेहतरीन है, लेकिन गाने पर व्यूज बहुत कम आए. खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार के गाने पर यूट्यूब पर एक दिन में जहां कई मिलियन व्यूज आ जाते हैं. वहीं, Handsome Hero गाने पर तीन दिन में दो मिलियन भी पहुंचा है. इससे आप अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेसारी लाल यादव का ये गाना फ्लॉप हो गया है!
यह भी पढ़ें: 9 साल पहले ही लग गया था आम्रपाली को 'पिरितिया के रोग अइसन!' दर्द से भर गए थे निरहुआ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!