trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02793229
Home >>Bhojpuri Cinema

इस लड़के साथ त्रिशा कर मधु ने बनाया था शारीरिक संबंध? 4 साल बाद हो गया खुलासा

Trisha Kar Madhu News: त्रिशा कर मधु भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का एक बड़ा और जाना माना नाम बन चुकीं हैं. इनकी फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज वह पूरी तरह से इंडस्ट्री में सक्रिय हो चुकीं हैं. 

Advertisement
त्रिशा कर मधु, एक्ट्रेस, भोजपुरी सिनेमा (@trishakarmadhuofficial)
त्रिशा कर मधु, एक्ट्रेस, भोजपुरी सिनेमा (@trishakarmadhuofficial)
Shailendra |Updated: Jun 09, 2025, 02:13 PM IST
Share

Trisha Kar Madhu: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु के लिए साल 2021 बहुत कठिनाओं भरा रहा था. यह वही साल है, जब एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. त्रिशा कर मधु को बहुत बड़ा झटका लगा था. उनका तेज से आगे बढ़ता हुआ करियर अचानक से नीचे की तरफ लुढ़कने लगा. अर्श से फर्श वाली काहनी हो गई थी. त्रिशा कर मधु पूरी तरह से बिखर गई थीं. इस घटना को लेकर आज भी भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु से सवाल किए जाते हैं, लेकिन इन सबके बीच एक सवाल हमेशा उठता है कि वह लड़का कौन था? खैर, इसका खुलासा हो चुका है. मगर, त्रिशा कर मधु की चर्चा ज्यादा इस घटना को लेकर होती है, उस लड़के की नहीं? 

दरअसल, एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था. त्रिशा कर मधु का ये वीडियो अगस्त 2021 में वायरल हुआ था. हालांकि, वीडियो वायरल होने के कुछ दिन बाद उस लड़के का खुलासा हो गया था, लेकिन त्रिशा कर मधु ने हाल के दिनों में एक इंटरव्यू में भी उसका जिक्र किया था. इसका मतलब हुआ कि 4 साल बाद पूरी तरह से वीडियो पर खुलकर त्रिशा कर मधु बोलीं थी. त्रिशा कर मधु ने कहा कि Sandy ने मेरे साथ गलत किया, हम दोनों की मर्जी से वीडियो शूट हुआ था. मगर, किसने ये करवाया, हमें इसकी जानकारी नहीं. 

साल 2021 में त्रिशा कर मधु का एक निजी वीडियो वायरल हुआ, जिसने काफी विवाद और मीडिया का ध्यान खींचा था. त्रिशा कर मधु ने दावा किया है कि यह लीक उनके साथ रहने वाले ने ही किया था. प्रतिद्वंद्वियों ने साजिश के तहत इस वीडियो को लीक करवाया था. भोजपुरी सुपरस्टार अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इसकी वजह से उनका जीवन और करियर दोनों प्रभावित हुए.

यह भी पढ़ें:कतर में खेसारी ने 'ले ले आई कोका कोला' पर किया तगड़ा डांस,याद आ गया 3 साल पुराना गाना

खैर, अब अपने बुरे दौर को भूलाकर भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु आगे बढ़ चुकी हैं. वह लगातार फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम कर रहीं हैं. उनके फैन्स आज भी त्रिशा कर मधु को बहुत प्यार करते हैं.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Body: पता चल गया कैसे बनी खेसारी लाल यादव की बॉडी? आप भी जान लीजिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}