trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02697055
Home >>Bhojpuri Cinema

'जेल कराईबु का ऐ सुग्गी', निरहुआ और आम्रपाली दुबे की क्या बिगड़ गई केमिस्ट्री या...?

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना 'जेल कराईबु का ऐ सुग्गी' में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की हॉट सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों स्टार ने इस गाने में बेहतरीन डांस किया है. फैन्स का प्यार आज भी खूब मिल रहा है.

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Shailendra |Updated: Mar 28, 2025, 07:25 AM IST
Share

Bhojpuri Old Song: भोजपुरी सिनेमा जगत की सबसे ज्यादा दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को पसंद किया जाता है. जब भी साथ आते हैं, दर्शकों को खूब मनोरंजन करते हैं. दोनों की हर फिल्म और गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर छा जाता है. अब निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक पुराना भोजपुरी गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. फैन्स इस पर आज भी प्यार बरसा रहे हैं. चलिए इस गाने के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

'जेल कराईबु का ऐ सुग्गी' भोजपुरी गाने में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी गर्दा उड़ा कर रख दिया था. उसी का नतीजा है कि आज भी इस गाने पर दर्शकों का भर-भर कर प्यार बरसता है. इस गाने में दोनों स्टार ने इतना बेहतरीन काम किया है कि लोगों के दिलों से यह आज भी नहीं उतर रहा है. हर तरफ इसकी घूम मची हुई है.

दरअसल, साल 2017 में आई भोजपुरी फिल्म सिपाही में का यह गाना है.  इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'जेल करवाइबू का ऐ सुग्गी' आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. जब भी यह गाना स्क्रीन पर आता है, फैन्स खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते. इसमें हिंदी फिल्मों का रोमांस और ग्लैमर के साथ भोजपुरी का तड़का है, जो इसे और भी खास बना देता है.

इस गाने में दिनेश लाल यादव निरहुआ आम्रपाली दुबे की सुरक्षा में तैनात एक बहादुर सिपाही हैं. मगर, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आम्रपाली दुबे अपनी हॉट अदाओं से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. गाने की शुरुआत स्विमिंग पूल से होती है, जहां आम्रपाली के ग्लैमरस अंदाज पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं. ड्यूटी पर तैनात निरहुआ को भी उनका ये अंदाज खूब पसंद आता है. 

यह भी पढ़ें:पवन सिंह, खेसारी लाल, निरहुआ से लेकर सभी कलाकार होंगे खुश! सरकार से 4 करोड़ का ऑफर

इस गाने के शानदार बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है, जिनकी दमदार आवाज ने इस गाने को और भी शानदार बना दिया है. भोजपुरी फिल्म सिपाही का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. 

यह भी पढ़ें:Pawan Singh: जब एक साथ आए थे पवन सिंह और काजल राघवानी, तब 'छलकी थी जवानी'!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}