trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02455938
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: क्या सच में कल्लू और प्रीति पासवान के बीच बढ़ी नजदीकी? इंडस्ट्री में चल कुछ ऐसी ही गॉसिप

Arvind Akela Kallu News: अरविंद अकेला कल्लू को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि उनका रिश्ता उनकी पत्नी से ठीक नहीं चल रहा है. इंडस्ट्री में गॉसिप चल रही है कि अरविंद अकेला कल्लू का अफेयर शायद एक्ट्रेस प्रीति पासवान से हो गया है.

Advertisement
अरविंद अकेला कल्लू और प्रीति पासवान
अरविंद अकेला कल्लू और प्रीति पासवान
Shailendra |Updated: Oct 02, 2024, 02:07 PM IST
Share

Arvind Akela Kallu and Preeti Paswan: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री चॉकलेटी स्टार के नाम से फेमस अरविंद अकेला कल्लू सुर्खियों में हैं. इनको लेकर इंडस्ट्री में गॉसिप चल रही है. चर्चा हो रही है कि अरविंद अकेल कल्लू चक्कर भोजपुरी एक्ट्रेस प्रीति पासवान से चल रहा है. चर्चा तो यहां तक हो रही है कि दोनों के बीच बढ़ी नजदीकी की वजह से कल्लू के परिवार में तनाव चल रहा है. चलिए जानने कि कोशिश करते हैं आखिर अरविंद अकेल कल्लू और प्रीति पासवान का क्या मामला चल रहा है.

दरअसल, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में गॉसिप चल रही है कि प्रीति पासवान से नजदीकी के दौरान अब कल्लू की पत्नी से लड़ाई होने लगी है. गॉसिप तो यहां तक है कि पिछले कुछ वक्त से कल्लू प्रीति पासवान के साथ में रात बिता रहे हैं. चर्चा है कि इस बात से उनकी (Arvind Akela Kallu) पत्नी बहुत ही ज्यादा नाराज हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि इसी कारण अब कल्लू और उनकी पत्नी के बीच विवाद बढ़ रहा है. 

बता दें कि पिछले ही साल अरविंद अकेल कल्लू ने शिवानी के साथ में शादी की थी, लेकिन वह सबसे ज्यादा वक्त भोजपुरी एक्ट्रेस प्रीति पासवान के साथ बिता रहे हैं. इस गॉसिप ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है. दरअसल, हाल ही में एक स्टेज शो में प्रीति पासवान अरविंद अकेला कल्लू की गोद में जाकर बैठ गई थीं. इसके बाद से इंडस्ट्री में इनके बीच अफेयर की गॉसिप चलने लगी. 

यह भी पढ़ें:भोजपुरी में ये क्या चल रहा है? जीजा-साली पर अबतक के सबसे गंदे गाने के बारे में जानिए

कौन हैं कल्लू और प्रीति पासवान जानिए

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के  एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू हैं. वह भोजपुरी के एक प्रसिद्ध कलाकार हैं. इन्होंने अपने पहले गाने बोलता मुरगवा कुकड्डू कू से लोकप्रियता हासिल की थी. आज अरविंद अकेला कल्लू की गिनती भोजपुरी के बड़े स्टार्स में होती है.वहीं, प्रीति पासवान भी भोजपुरी सिनेमा में एक उभरती हुई कलाकार हैं. अरविंद अकेला और प्रीति पासवान की जोड़ी को ऑनस्कीन लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:भोजपुरी इंडस्ट्री में साइलेंट किलर है ये सिंगर, सीधे दिल को छू जाते हैं इनके गाने!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}