trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02813812
Home >>Bhojpuri Cinema

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को खेसारी लाल यादव ने पहनाई 'नाथुनिया 2!' जानिए सबकुछ

Khesari Lal Yadav Song: सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 'नथुनिया 2' का बज्ज इसकी घोषणा के दिन से ही शुरू हो गया था. यही वजह रही कि जब गाने का टीज़र जारी हुआ, तो वह जबरदस्त तरीके से ट्रेंड करने लगा.

Advertisement
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jun 24, 2025, 10:20 AM IST
Share

Bhojpuri Song Nathuniya 2: खेसारी लाल यादव और डेजी शाह का भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'नथुनिया 2' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. 'नथुनिया 2' म्यूजिक वीडियो को भोजपुरी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. आपको याद होगा कि 'नथुनिया' गाना पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है. वहीं, आज भी इसका जादू बरकरार है. अब 'नथुनिया 2' भी वही जादू बिखेरता दिख रहा है. चलिए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.

डेजी शाह के साथ खेसारी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही

भोजपुरी गाना 'नथुनिया 2' खेसारी लाल यादव का स्टारडम साफ नजर रहा है. वहीं, डेजी शाह के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. म्यूजिक वीडियो को देखकर मालूम चलता है कि इसकी शूटिंग भव्य तरीके से की गई है. खेसारी लाल यादव को देखा जा सकता है कि पूरे शरीर में टैटू लगवाए बाइक चलाते हुए बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है

'नथुनिया 2' में खेसारी लाल यादव ही बॉडी भी कमाल लग रही है. इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. इन्होंने ही इस गाने को म्यूजिक भी दिया है. जबकि खेसारी लाल यादव ने खुद इस गाने को गाया है. गाना 'नथुनिया 2' सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 23 जून, 2025 दिन सोमवार को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की हीरोइन संग रोमांस करेंगे खेसारी लाल यादव! 'नथुनिया 2' के बारे में जानिए

खेसारी लाल यादव के इस गाने पर यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वह लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि विरोधियों का आज तो धुआं निकल जाएगा, खेसारी भैया का न्यू गाना आ गया नथुनिया 2. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि जो हर जगह अपना जलवा दिखाते उसे बिहारी कहते हैं. जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना झंडा लहरा दे उसे खेसारी कहते हैं.

यह भी पढ़ें:'बिग बॉस 19' में दिखेगा इस भोजपुरी सुपरस्टार का जलवा! नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}