trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02154580
Home >>Bhojpuri Cinema

Rang De Basanti Movie: विवादों के बीच 'रंग दे बसंती' का टाइटल सॉन्ग रिलीज, कैलाश खेर की दमदार आवाज

Rang De Basanti Movie: भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती का टाइटल सॉन्ग निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है. इस सॉन्ग को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने गाया है. इस फिल्म के हीरो खेसारी लाल यादव हैं.

Advertisement
फिल्म रंग दे बसंती
फिल्म रंग दे बसंती
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 13, 2024, 03:25 PM IST
Share

Rang De Basanti: खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म रंग दे बसंती इन दिनों विवादों से घिरी हुई है. यह भोजपुरी फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है. इसका तय डेट पर रिलीज होना मुश्किल लग रहा है. इस बीच फिल्म रंग दे बसंती का टाइटल सॉन्ग निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है. इस सॉन्ग को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने गाया है. सॉन्ग की शुरुआत में कैलाश खेर गाने है कि 'जय हो...जय हो...भारत तेरी जय हो...' यह जोश देशभक्ति की भावना से भरने वाला है. 

वहीं, 12 मार्च (मंगलवार) को खेसारी लाल यादव लाइव (Khesari Lal Yadav live) आकर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन से अपील की है. खेसारी (Khesari Lal Yadav) ने इस दौरान में पीएम मोदी (PM Modi) का भी जिक्र किया था.  उन्होंने (Khesari Lal Yadav) ने कहा था कि हमने कड़ी मेहनत से फिल्म बनाई है. प्लीज उसको रिलीज होने दीजिए. खेसारी (Khesari) ने आगे कहा था कि यह एक सिनेमा को रोकने की कोशिश नहीं है, बल्कि भोजपुरी भाषा को रोकने की कोशिश है.

दरअसल, भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti Movie) की निर्माता कंपनी एसआरके म्यूजिक ने 3 फरवरी को सर्टिफेकेट के लिए सेंसर बोर्ड के सामने दिखाया था. फिल्म 19 फरवरीको देखी गई थी. फिर स्क्रीनिंग रिपोर्ट दो दिन में सबमिट की गई. फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti Movie) की निर्माता कंपनी ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद क्षेत्रीय अधिकारी ने 26 फरवरी को फिल्म (Rang De Basanti Movie) को मंजूरी दे दी. फिर भी निर्माताओं को प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया है. 

यह भी पढ़ें:आप PM जी के करीबी हैं, मेरी फिल्म को बर्बाद मत कीजिए, प्रसून Joshi से खेसारी की अपील

फिल्म की स्टार कास्ट को जानिए

खेसरी लाल यादव, रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, ​​रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव,  निकिता भारद्वाज, आशीष यादव,संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, सूर्या द्विवेदी,

 

Read More
{}{}