trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02855841
Home >>Bhojpuri Cinema

'तेलवा मल दे' के पीछे कौन है? आखिर क्यों चर्चा में आया खेसारी और काजल का ये गाना वीडियो?

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में और बेहतरीन गाने दिए हैं, जो आज भी दिलों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक जादू बिखेरता है फिल्म 'हम हैं हिंदुस्तानी' का गाना 'तेलवा मल दे'.

Advertisement
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jul 26, 2025, 12:01 PM IST
Share

Bhojpuri Song Telwa Mal De: कभी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक रही खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी. अब बड़े पर्दे पर एक साथ कम ही नजर आती हैं. समय के साथ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रिश्ते में दूरियां बढ़ती गईं और दमदार जोड़ी टूट गई. हालांकि, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के फैन्स आज भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. इस बीच दोनों का एक बहुत पुराना गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

'तेलवा मल दे' के पीछे कौन है?
भोजपुरी गाना 'तेलवा मल दे' में खेसारी और काजल की जोड़ी ने काम किया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने कल्पना पटवारी के साथ मिलकर गाया है. वहीं, पवन पांडे ने इसके बोल लिखे हैं. जबकि, म्यूजिक अविनाश झा 'घुंघरू' ने दिया है. 

इस गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रात का सीन है, जहां खेसारी लाल यादव अपनी कमर दर्द की शिकायत करते हैं और काजल राघवानी से मालिश करने की गुजारिश करते हैं. इस पर वह मजाक में कहती हैं कि अगर वो रोज ऐसा करेंगे, तो उनकी नाज़ुक कलाई की हालत और खराब हो जाएगी! यह गाना वीडियो Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर 16 जनवरी, 20218 को अपलोड किया गया है.

​यह भी पढ़ें: सावन में अगर नहीं सुना खेसारी लाल यादव का ये बोलबम का गाना, तो फिर क्या किया?

'हम हैं हिंदुस्तानी' फिल्म का है गाना
साल 2017 में रिलीज हुई देव पांडे निर्देशित सुपरहिट फिल्म 'हम हैं हिंदुस्तानी' का यह गाना बेमिसाल है. इसका संगीत, दिल को छू लेने वाले बोल और खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की शानदार केमिस्ट्री इस गाने को खास बनाती है. बेडरूम में रोमांस और पति-पत्नी के बीच प्यार भरी नोकझोंक संगीत की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल का बॉलीवुड में 'अफेयर' हो गया! राजकुमार और मानुषी छिल्लर को अपनी नचा दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}