trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02754199
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Song: दुपट्टे में कट्टा लेकर घूम क्वीन शालिनी, खेसारी को हो रही टेंशन!

Khesari Lal Yadav and Queen Shalini:  भोजपुरी गाना ‘बिगड़ जाई का’ खेसारी लाल यादव का आज रिलीज हुआ है. इस गाने में क्वीन शालिनी बहुत ही धांसू नजर आ रही है. खेसारी लाल यादव के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन लग रही हैं.  

Advertisement
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'बिगड़ जाई का' (Photo- वीडियो ग्रैब)
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'बिगड़ जाई का' (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: May 12, 2025, 12:55 PM IST
Share

Bhojpuri Song Bigad Jayi Ka: खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है. यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है. भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'बिगड़ जाई का' के जरिए खेसारी ने दर्शकों का मनोरंजन किया है. यह म्यूजिक वीडियो इतना शानदार है कि एक बार देखने से मन नहीं भरेगा, जब आप इसे देखेंगे तो बार-बार देखेंगे. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है कि तो खुद ही म्यूजिक वीडियो को देख लीजिएगा. चलिए सबकुछ जानते हैं. 

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'बिगड़ जाई का' में खेसारी लाल यादव के साथ क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं. दोनों स्टार की जोड़ी बहुत जबरदस्त लग रही है. म्यूजिक वीडियो की शुरुआत खेसारी लाल यादव के हाथों में बदूंक से होती है. वहीं, क्वीन शालिनी भी बंदूक लेकर खेसारी लाल यादव के पास आती हैं. 

इस म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव एक गाड़ी पर बंदूक लिए बैठे रहते है. इस दौरान खेसारी के साथ कई लोग भी होते हैं. उन लोगों के पास बंदूक होती है. इसी बीच क्वीन शालिनी की एंट्री होती है. वह हाथ में बंदूक लिए आती है. खेसारी लाल यादव से कहती हैं कि चक्कर लागने छोड़ दो, क्योंकि दुपट्टे में कट्टा लेकर घूम रहीं हूं. 

बिगड़ जाई का' म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव कार के ऊपर बैठकर सिगरेट के धुएं निकालते हैं. इसके बाद वह एक आदमी को बंदूक से मारते है. वीडियो में खेसारी लाल यादव और शालिनी ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.

यह भी पढ़ें:क्या क्रिएटिविटी है! ऑपरेशन सिंदूर पूरा हुआ नहीं, भोजपुरी गाना बनकर हो गया तैयार

इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. म्यूजिक को Master Prince ने दिय है. बिगड़ जाई का' म्यूजिक वीडियो को अन्नपूर्णा फिल्म्स (Annapurna Films) यूट्यूब चैनल पर 12 मई, 2025 को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: आस्था सिंह के साथ पवन सिंह ने किया बेडरूम में रोमांस!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}