trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02043261
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Song: रक्षा गुप्ता और खेसारी लाल यादव में हुई तकरार! फिर आए वकील बाबू

Bhojpuri Song: फिल्म सन ऑफ बिहार का गाना वकील बाबू के लिरिक्स को कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है. साथ ही इन्होंने ही म्यूजिक भी इस गाना वीडियो को दिया है. यह गाना वीडियो कैप्टन वॉच हिट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

Advertisement
खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता
खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 04, 2024, 12:37 PM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच तकरार की चर्चाएं तेज हो गई है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इस बात की हर तरफ चर्चा हो रही है कि क्या सच में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया है. आखिर दोनों स्टार के बीच तकरार होने की वजह क्या है? इसके बार में हर कोई जानना चाह रहा है. आखिर ऐसा क्यों हुआ और कैसे हुआ? फिर दोनों के बीच वकील बाबू की एंट्री क्या माजरा है? चलिए इस ऑर्टिकल में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.

दरअसल, भोजपरी फिल्म सन ऑफ बिहार का एक गाना वीडियो रिलीज हुआ है. इस गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) दोनों के बीच तकरार होती दिखाई दे रही है. म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव नाराज दिखाई देते हैं और रक्षा गुप्ता उनके पीछे आती हैं और कान पकड़ कर माफी मांगती हैं. दोनों के बीच इसी तकरार को लेकर हर जगह चर्चा होने लगी है. 

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: इस बार ये 6 भोजपुरी स्टार लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

अब बात खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रक्षा गुप्ता के तकरार के बीच वकील बाबू के एंट्री होने की. दरअसल, फिल्म सन ऑफ बिहार का, जो गाना रिलीज किया गया है, उस गाना वीडियो का टाइटल ही वकील बाबू है. इस गाना को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, रक्षा गुप्ता जो फिल्म की हीरोइन हैं, उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: भोजपुरी सितारों ने इस तरह किया नए साल का Welcome!

फिल्म सन ऑफ बिहार का गाना वकील बाबू के लिरिक्स को कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है. साथ ही इन्होंने ही म्यूजिक भी इस गाना वीडियो को दिया है. यह गाना वीडियो कैप्टन वॉच हिट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वकील बाबू के गाना वीडियो को 4 जनवरी, 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

Read More
{}{}