trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02621786
Home >>Bhojpuri Cinema

रोमांटिक...जोशीला...शानदार परफॉर्मेंस! 'छू के छोड़ देला' में छा गए खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता

Bhojpuri Song Chhu Ke Chhor Dela: गाना 'छू के छोड़ देलs' भोजपुरी म्यूजिक के सबसे बड़े हिट गानों में से एक बन गया है. खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की जोड़ी को लेकर दर्शकों में दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव का गाना सुनिए
खेसारी लाल यादव का गाना सुनिए
Shailendra |Updated: Jan 29, 2025, 10:46 AM IST
Share

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता का एक पुराना म्यूजिक वीडियो नया ट्रेंड सेट कर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो को फैन्स खूब देख रहे हैं. भोजपुरी गाना 'छू के छोड़ देलs' पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. इस गाना वीडियो में खेसारी लाल जहां रक्षा गुप्ता के आकर्षण में खोए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, रक्षा गुप्ता खेसारी लाल यादव से थोड़ी नाराज दिख रही हैं. इसके बाद गाने के बोल के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं. उनकी नोकझोंक और रोमांटिक टकराव गाने को दिलचस्प और मजेदार बनाते हैं.

खेसारी लाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. इस म्यूजिक वीडियो (Chhu Ke Chhor Dela) में रक्षा गुप्ता की शानदार परफॉर्मेंस ने और भी रोमांटिक और जोशीला बना दिया है. गाने की शुरुआत से ही खेसारी और रक्षा गुप्ता के बीच उनकी नोकझोंक देखने लायक है. रक्षा गुप्ता और खेसारी लाल यादव का डांस इस गाने का अहम हिस्सा है. रक्षा का गोल्डन अवतार और बेहतरीन डांस स्टेप्स गाने में चार चांद लगा रहे हैं. 

खेसारी लाल यादव भी रक्षा गुप्ता के डांस मूव्स के साथ खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं, जिससे गाने की खूबसूरती और बढ़ गई है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाया है. मुकेश मिश्रा ने इस गाने को लिखा है. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं और हर शब्द में कुछ खास बात है जो गाने को और भी मजेदार बनाती है. 

यह भी पढ़ें:'अक्षरा सिंह ने हिलाकर रख दिया, गुरु जी शॉक्ड', देखिए वीडियो

भोजपुरी गाना 'छू के छोड़ देलs'एक ऐसा गाना है जो म्यूजिक और वीडियो दोनों के लिहाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह रखता है. यह गाना वीडियो वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर 25 दिसंबर, 2021 को अपलोड किया है. इस गाने की धुन, बोल और बेहतरीन अभिनय ने इस गाने को दर्शकों के बीच खास बना दिया है.

यह भी पढ़ें:'लव यू राजा भैया', खेसारी ने बनाया रील, जीत लिया फैन्स का दिल!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}