trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02145564
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Holi Song: रानी संग खेसारी लाल यादव का 'भिज जाला लहंगा' म्यूजिक सॉन्ग रिलीज

Bhojpuri Holi Song 2024: होली गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav And Shilpi Raj) ने साथ मिलकर गाया है. 'भिज जाला लहंगा' के लिरिक्स को अभिषेक भोजपुरिया (Abhishek Bhojpuriya) ने लिखा है, जबाकि इसे मोनू सिन्हा (Monu Sinha) ने संगीत से सजाया है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए
खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 07, 2024, 06:50 PM IST
Share

Bhojpuri Holi Song: खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Khesari Lal Yadav and Rani) का जब भी कोई म्यूजिक वीडियो रिलीज होता है. वह धमाल मचा देता है. दोनों स्टार (Khesari Lal Yadav and Rani) की जोड़ी तो भोजपुरी सिनेमा जगत में सॉन्ग के लिहाज से सुपरहिट मानी जाती है. खेसारी लाल यादव और रानी (Khesari Lal Yadav and Rani) की केमिस्ट्री किसी भी गाना वीडियो को चार चांद लगा देती है. इसी खूबसूरती के साथ दोनों स्टार का एक साथ भोजपुरी होली गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज होते ही फगुनाहट असर हर तरफ दिखने लगा है. आइए इस होली वाले गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं.

भोजपुरी होली गाना 'भिज जाला लहंगा' 7 मार्च, 2024 दिन गुरुवार को रिलीज किया गया है. यह गाना वीआर म्यूजिक (VR Music) यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस प्यारे से होली गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav And Shilpi Raj) ने साथ मिलकर गाया है. दोनों सिंगर की आवाज में जादू है. अपनी आवाज के जादू से गाने में गजब का समा बांधा है. इन गानों की बीट पर रानी और खेसारी (Khesari Lal Yadav and Rani) ने कमाल का डांस किया है.

'भिज जाला लहंगा' के लिरिक्स को अभिषेक भोजपुरिया (Abhishek Bhojpuriya) ने लिखा है, जबाकि इसे मोनू सिन्हा (Monu Sinha) ने संगीत से सजाया है. इस म्यूजिक वीडियो को पवन पाल (Pawan Pal) ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस सॉन्ग वीडियो को एडिट अंगद पाल (Angad Pal) ने किया है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Holi Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नया गाना रिलीज

'डाले के बा' ही बहुत लाजवाब होली सॉन्ग
बता दें कि 4 मार्च, 2024 दिन सोमवार को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी होली म्यूजिक सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल 'डाले के बा' ही बहुत लाजवाब है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने काम किया है. काजल राघवानी 'डाले के बा' म्यूजिक वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Read More
{}{}