trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02125652
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Song: 'जा ए करेजा' का खेसारी लाल यादव ने रिलीज किया पार्ट 2, साथ दिखीं सपना चौहान

Bhojpuri Song: 'जा ए करेजा 2' को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस शानदार भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं. 

Advertisement
खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए
खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 24, 2024, 09:53 AM IST
Share

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों गाने के रीमेक  का दौरा चल रहा है. इस मामले में सबसे आगे ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव हैं. खेसारी लाल यादव ने एक और अपने ही गाने का रीमेक कहे या पार्ट 2 रिलीज किया है. म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही लोगों के जुबान पर छा गया है. क्योंकि इस बार खेसारी लाल यादव ने जिस गाने का पार्ट 2 लेकर आए हैं, वह बहुत ही कमाल है. इससे पहले इस गाने का पार्ट 1 भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था. उस गाने को आज भी लोग खूब सुनते हैं. आइए खेसारी लाल यादव के नए गाने 'जा ए करेजा 2' के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं. 

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना वीडियो 'जा ए करेजा 2' वेस्ट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना 24 फरवरी, 2024 दिन शनिवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस शानदार भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं. दोनों स्टार की जोड़ी बहुत ही कमाल की लग रही है. खेसारी और सपना चौहान ने गजब का डान्स मूव्स किया है. दोनों स्टार का डांस देखकर फैन्स खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Holi Song: नीलकमल सिंह और नीलम गिरी का फाल्‍गुन की फुहार वाला गाना रिलीज

 'जा ए करेजा 2' को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. दोनों सिंगर ने अपनी कमाल की आवाज से वीडियो में चार चांद लगा दिया है. इस गाने के लिरिक्स को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं, इस म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा ने किया है. इस प्यारे से गाने को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल यादव ने नींबू खरबूजा भईल का पार्ट 2 नींबू खरबूजा भईल 2 रिलीज किया था. इस गाना सुपरहिट रहा. 

Read More
{}{}