trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02859626
Home >>Bhojpuri Cinema

जरूर देखें! 'टमाटर गाल', YouTube पर 14 करोड़ व्यूज के पार, खेसारी के गाने में ऐसा क्या?

Bhojpuri Hit Song Tamatar Gaal: भोजपुरी गाना 'टमाटर गाल' गाना भले ही हो पुराना, लेकिन आज भी बना रहा लोगों को अपना दीवाना! इसका सबूत है कि यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव के इस गाने को अबतक 142 करोड़ के ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jul 29, 2025, 12:28 PM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के जानदार सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जब भी कुछ करते हैं, धमाल मचा देते हैं! चाहे उनकी एक्टिंग हो या उनकी दमदार गायकी, लोग उनके हर अंदाज के दीवाने हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने करियर में एक के बाद एक सुपरहिट गाने दिए हैं और आजकल उनका एक पुराना म्यूजिक वीडियो ऐसा धमाल मचा रहा है कि जिसका नाम है 'टमाटर गाल'! आप सोच रहे होंगे कि ये तो बहुत पुराना गाना है. जी हां, ये पुराना गाना है, लेकिन आज भी इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़ के बोल रहा है.

'टमाटर गाल' में क्या है खास?
खेसारी लाल यादव ने इस गाने को जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज के साथ गाया है. 'टमाटर गाल' गाने में खेसारी लाल यादव और सपना चौहान की केमिस्ट्री लाजवाब है. दोनों के बीच की प्यारी-प्यारी नोकझोंक और रोमांस देखकर आपको भी मजा आएगा. गाने का संगीत आर्य शर्मा ने दिया है और इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं. वहीं, वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है.

यूट्यूब पर व्यूज में धूम मचा दी! 
'टमाटर गाल' म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है! अगर आप सोच रहे हैं कि कितने, तो बता दें कि इसे अब तक 142,896,833  लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. ये आंकड़े खेसारी लाल यादव के फैन बेस की ताकत और इस गाने के लोगों के दिलों पर तेजी से पड़े असर को दिखाता हैं. 

यह भी पढ़ें: 'तेलवा मल दे' के पीछे कौन है? आखिर क्यों चर्चा में आया खेसारी और काजल का ये गाना?

भोजपुरी गाना वीडियो 'टमाटर गाल' खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड (Khesari Music World) के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. गाने को इस चैनल पर 3 जनवरी, 2023 को अपलोड किया गया है. 

यह भी पढ़ें:'हरनवे धई धई दाबता', इस वजह से बार-बार देखा जा रहा ये म्यूजिक वीडियो!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}