trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02745298
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Song: 'कलकतवा के लईकी' से डर रहीं खेसारी लाल यादव की पत्नी!

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने शिवानी सिंह के साथ धमाका कर दिया है. फैन्स को 'कलकतवा के लईकी' गाना खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए (फोटो- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए (फोटो- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: May 06, 2025, 04:08 PM IST
Share

Kalkatawa Ke Laiki Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी है. खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ की जोड़ी ने मिलकर ऐसा धमाकेदार गाना रिलीज किया है, जिसे सुनते ही दिल नाच उठता है. भोजपुरी गाना 'कलकतवा के लईकी' को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने अपनी जादुई आवाज से सजाया है. 

इस गाने (Bhojpuri Song Kalkatawa Ke Laiki) के बोल सोनू संगम ने लिखे हैं. जबकि, संगीत श्याम सुंदर ने दिया है, जो गाने (Kalkatawa Ke Laiki) की आत्मा को और भी दमदार बना देता है. इस गाने की खास बात इसका फ्रेश और एनर्जेटिक वाइब है, जो इसे दूसरे गानों से बिल्कुल अलग बनाता है. 

इस गाने (Bhojpuri Song) में शिवानी सिंह हैं, जिनकी अदाओं और डांस ने वीडियो को बेहद आकर्षक बना दिया है. 'कलकतवा के लईकी' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भोजपुरी दिलों की धड़कन बन चुका है. खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है और जब कोई गाना उनकी आवाज में आता है तो सीधा दिल में उतर जाता है. 

यह भी पढ़ें: 'शाहाबाद की बहू हूं', पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लिखा खुला पत्र, पढ़िए

भोजपुरी गाना (Kalkatawa Ke Laiki) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर लगातार सुना जा रहा है. इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर इस गाने का क्रेज अपने चरम पर है. लोग इस गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और अपनी क्रिएटिविटी सामने लाते हैं.

यह भी पढ़ें:'शाम है धुआं धुआं', खेसारी लाल यादव की पारूल संग जम गई केमिस्ट्री!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}