trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02786159
Home >>Bhojpuri Cinema

'भइयवा डिजर्व करता...', RCB की जीत पर खेसारी से लेकर कल्लू और अक्षरा तक ने दी इस अंदाज में बधाई

RCB to Win IPL: भोजपुरी सुपरस्टार्स ने आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, रवि किशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की.

Advertisement
'भइयवा डिजर्व करता...'
'भइयवा डिजर्व करता...'
Shailendra |Updated: Jun 04, 2025, 10:43 AM IST
Share

Bhojpuri News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता, जिसके बाद विराट कोहली भावुक हो गए. आखिरकार 18 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल खिताब जीत लिया. प्रशंसकों ने जश्न मनाया, क्योंकि उनकी टीम ने आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वहीं, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री से कई सुपरस्टार्स ने आरसीबी को जीत की बधाई दी. 

खेसारी लाल यादव ने दी विराट कोहली को बधाई

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दिया. खेसारी लाल यादव ने लिखा कि 'भइयवा डिजर्व करता...' वहीं, खेसारी के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कभी-कभी मंजिल इतनी बेरहम हो जाती है, इतनी मेहनत कराती है. इतना समय लेती है, मत पूछिये, लेकिन जिद्दी मेहनती इंसान अंतत: अपनी मंजिल पर पहुंच ही जाते हैं मंजिल कई बार रुठी, सपने कई बार टूटे, लेकिन आपने संघर्ष धौर्य का दामन कभी न छोड़ा, आपके संघर्ष आपकी मेहनत आपकी धौर्य को विराट सलाम. इसी तरह से अन्य यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अक्षरा सिंह ने आरसीबी को दी जीत की बधाई

अक्षरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई आरसीबी को दी. एक्ट्रेस ने लिखा कि वर्षों की उम्मीद, करोड़ों आंसू और हर सीज़न का टूटा सपना... आज पूरा हुआ.वआखिरकार RCB IPL 2025 की ट्रॉफी जीतकर आज चैंपियन बन चुकी है. विराट कोहली के जुनून और टीम की मेहनत को प्रणाम है.

​यह भी पढ़ें:20 जुलाई को फिर चर्चा में आयेंगे CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत,सारी प्लानिंग सेट है!

रवि किशन और कल्लू ने भी जीत की हार्दिक बधाई

रवि किशन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरसीबी को जीत की बधाई दी. वहीं, भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू आरसीबी के कट्टर वाले फैन माने जाते हैं. उन्होंने आरसीबी के आईपीएल में जीत पर जश्न मनाया. कल्लू ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ई साल कप मिल गईल.

यह भी पढ़ें:11 जून को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप कर सकते हैं बड़ा फैसला, जानिए क्या?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}