Bhojpuri New Song: खेसारी लाल यादव का एक नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. भोजपुरी सुपरस्टार के इस गाने का टाइटल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हो सकता है कि आपने खेसारी लाल यादव का ये गाना देख लिया हो. मगर, अभी तक हमने आपको भोजपुरी गाने का टाइटल नहीं बताया. चिंता मत करिए चलिए बिना देर किए आपको खेसारी लाल यादव के नए गाने का टाइटल बता देते हैं और फैन्स का क्या रिएक्श है, ये भी जानकारी देते हैं.
दरअसल, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नए म्यूजिक वीडियो का टाइटल 'मौसमी' है. यह इतना प्यारा टाइटल है कि लोग केवल नाम देखकर ही गाने के फैन होते जा रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव एक ऐसी हरतक कर देते हैं कि एक्ट्रेस कहती हैं कि मम्मी को पता चल गईल बा.
भोजपुरी गाना मौसमी को खेसारी लाल यादव और करिश्मा कक्कर (Khesari Lal Yadav & Karishma Kakkar) ने मिलकर गाया है. दोनों सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया. मौसमी गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. जबकि, म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस महिमा नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बहुत ही शानदार काम किया है.
यह भी पढ़ें:खेसारी-पवन फेल हो गए! इस भोजपुरी सिंगर ने कर दिया ऐसा काम
'मौसमी' म्यूजिक वीडियो को Manas Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 6 जून, 2025 को अपलोड किया गया है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजक खूब अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जो हर जगह अपना जलवा दिखाते उसे बिहारी कहते हैं. जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना झंडा लहरा दे उसे खेसारी कहते हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि जितना महीना सैलरी का इंतजार करता हूं, उससे कई गुना खेसारी भैया का गाने का इंतजार करता हूं.
यह भी पढ़ें:खान सर की रिसेप्शन पार्टी में आखिर क्यों नहीं पहुंचा कोई भोजपुरी सुपरस्टार?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!