नाम: खेसारी लाल यादव, काम: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में एक्टिंग और सिंगिंग, उपनाम: ट्रेंडिंग स्टार और हिट मशीन और हां, किसी ने कहा जलवा पैदा करने की मशीन. आज यही पहचान है बिहार के छपरा के रसूलपुर चट्टी के शत्रुघ्न यादव यानी खेसारी लाल यादव की. जिनका जलवा भारत से लेकर विदेशों तक नजर आता है. खेसारी लाल यादव ने 7 जून, 2025 शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में एक स्टेज प्रोग्राम किया. स्टेज प्रोग्राम के दौरान खेसारी लाल यादव ने 'ले ले आई कोका कोला' पर जब तगड़ा डांस किया, तो 3 साल पुराना गाना लोगों को याद आ गया. चलिए जानते हैं कि 'ले ले आई कोका कोला' गाने के बारे में सबकुछ.
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नाम हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. खेसारी लाल यादव का एक गर्मी पर गाना लोगों का खूब मनोरंजन तीन साल बाद भी कर रहा है. चूंकि गर्मी आ चुकी है और इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक गाना इन दिनों जबरदस्त सुना जा रहा है. यूट्यूब पर तो रिकॉर्ड बना रहा है.
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव के 'ले ले आई कोका कोला' गाने की, जिसमें खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सोना पांडे के साथ डांस करते नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव ने सिंगर शिल्पी राज के साथ इस गाने को गाया है, जबकि सोना पांडे पर फिल्माया गया है.
'ले ले आई कोका कोला' म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाना ‘ले ले आई कोका कोला’ 6 अप्रैल 2022 में गणनायक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 466,254,784 ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:सच में जलवा पैदा करने की मशीन हैं खेसारी! कतर की राजधानी में दोहा में 'जलजल' ला दिया
अब तो आप समझ गए होंगे कि जब कतर के दोहा में खेसारी लाल यादव ने इस गाने पर लाइव डांस किया, तो कौन सा तीन साल पुराना गाना लोगों को याद आ गया. यही वो गाना है, जो आज भी लोग खूब सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'जब बिहार-नेपाल मिलता है तो सुनामी आता है', कतर की राजधानी दोहा से खेसारी की हुंकार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!