Bhojpuri Comedy Song Hello Guys: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) का नया गाना 'हैलो गाईज' एक बार फिर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहा है. खुद खेसारी लाल यादव ने 'हैलो गाईज' गाने को अपनी दमदार आवाज दी है, जो उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. ये गाना इतना प्यारा है कि आपके दिल को छू लेगा. इसकी धुन, बोल और वीडियो सब इतना कमाल का है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस म्यूजिक वीडियो में वन्नू डी ग्रेट और रेयाज प्रेमी की जोड़ी ने जान डाल दी है. गाने का डायरेक्शन और कैमरा वर्क नितीश राज ने किया है, जो वीडियो को एक अलग लेवल पर ले जाता है. इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा हैं. जबकि, म्यूजिक मास्टर प्रिंस ने दिया है. इस लाजवाब गाने को कंपोज करने की जिम्मेदारी आदर्श सिंह ने ली है और मिक्स एंड मास्टर जीतू शर्मा ने किया है.
भोजपुरी गाना 'हैलो गाईज' कोरियोग्राफी में अनुपम तिवारी और दीपक सिंह ने योगदान दिया है. वहीं, मेकअप और सपोर्टिंग टीम में रंजन कुमार, ब्यूटी सिंह और अन्य लोगों ने भी खूब मेहनत की है. इस म्यूजिक वीडियो को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:क्या क्रिएटिविटी है! मनीष कश्यप की PMCH में हुई पिटाई और अब लांच हो गया गाना
बता दें कि खेसारी लाल यादव 'हैलो गाईज' सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. रील पर रील बन रहे हैं. यूट्यूब पर तो गर्दा उड़ा दिया है. फिलहाल, अभी यह गाना (Bhojpuri Comedy Song Hello Guys) यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें:'अहिरे के चलल बा अहिरे के चली...', 9 महीने बाद बबुआन को टक्कर देने आ गया 'अहिरान'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!