trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02737835
Home >>Bhojpuri Cinema

एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में पिस्टल, माथे पर खून...खेसारी लाल यादव की ये फिल्म नहीं 'अग्‍न‍ि परीक्षा'

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपस्टार खेसारी लाल यादव की एक नई फिल्म का ऐलान हो गया है. खेसारी की नई फिल्म 'अग्नि परीक्षा' का फर्स्ट लुक मेकर्स ने शेयर किया है.

Advertisement
नई भोजपुरी फिल्‍म का खतरनाक फर्स्ट लुक आउट
नई भोजपुरी फिल्‍म का खतरनाक फर्स्ट लुक आउट
Shailendra |Updated: May 01, 2025, 09:57 PM IST
Share

Bhojpuri Film Agni Pariksha First Look Out: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एक नई फिल्म आने वाली है. इस फिल्म को लेकर चर्चा होने लगी है कि खेसारी लाल यादव की ये फिल्म नहीं 'अग्‍न‍ि परीक्षा' है. दरअसल, खेसारी लाल यादव की नई फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म का नाम है 'अग्‍न‍ि परीक्षा', जिसको लेकर अभी से सोशल मीडिया पर बज बन गया है. भोजपुरी दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

भोजपुरी फिल्म 'अग्‍न‍ि परीक्षा' को लाल बाबू पंडित ने निर्देशित किया है. फिल्म ‘अग्नि परीक्षा’ का निर्माण सुरेंद्र यादव ने किया है. इस फिल्म के सह-निर्माता महेंद्र यादव और लेखक राकेश त्रिपाठी है. फिल्म 'अग्‍न‍ि परीक्षा' में खेसारी लाल यादव मुख्य किरदार में हैं. वहीं, फिल्म के पोस्टर में खेसारी लाल यादव का लुक एकदम अलग नजर आ रहा है.

फिल्म के मेकर्स की तरफ से जारी पोस्टर में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव आग की लपटों के बीच एक हाथ में बन्दूक लिए और खून से रंगे दूसरे हाथ में एक आदमी का सिर लिए हुए हैं. साथ ही माथे से खून टपक रहा है. माना जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के लिए ‘अग्नि परीक्षा' फिल्म अहम होने वाली है.

‘अग्नि परीक्षा' फिल्म के स्टारकास्ट को जानिए

भोजपुरी फिल्म ‘अग्नि परीक्षा' में खेसारी लाल यादव प्रमुख रोल में हैं. इनके साथ आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी भी अहम किरदार में हैं. जे नीलम, सुशील सिंह, समरथ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, रितु चौहान, सोनू पांडेय, सोनिया मिश्रा, विंद मिश्रा, प्रियंका सोनी, दीपक सिन्हा और महेश आचार्य अन्य कलाकार है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}