Sawan Song 2025: सावन का महीना चल रहा है और भोजपुरी गानों का धमाका भी खूब हो रहा है. एक से बढ़कर एक बोल बम के भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. छोटे से लेकर बड़े सिंगर तक सभी सावन सॉन्ग को निकाल रहे हैं. वहीं, सावन हो और खेसारी लाल यादव का जलवा ना देखने को मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता है. खेसारी के गानों बिना सावन अधूरा सा लगता है ऐसा उनके फैन्स मानते हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव एक और सावन सॉन्ग रिलीज कर दिया है.
भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर खेसारी
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया सावन स्पेशल भोजपुरी गीत 'पूरी दुनिया के बॉस' रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आ रहे हैं. इस गाने के वीडियो में खेसारी की भक्तिमय अदाओं को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
'पूरी दुनिया के बॉस'
खेसारी लाल यादव का 'पूरी दुनिया के बॉस' गाना वीडियो सावन के सोमवार को रिलीज हुआ है. यह कांवड़ गाना बेहद कमाल का है. वैसे भी कहा जाता है कि खेसारी लाल का कोई भी गाना वीडियो आते ही ट्रेंडिंग में आ जाता है. हालांकि, अभी यह गाना चर्चा में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:क्या RJD ज्वॉइन करेंगे पवन सिंह? तेजस्वी यादव की तारीफ ने बढ़ा दी सियासी हलचल
गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा
'पूरी दुनिया के बॉस' म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई, 2025 दिन सोमवार को अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और राजनंदनी सिंह ने गाया है. वहीं, गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
यह भी पढ़ें:'पीके की एक बात बहुत बुरी लगी', जन सुराज ज्वॉइन नहीं करेंगे पवन सिंह! दे दिया इशारा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!