trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02751450
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: भोजपुरी में धमाका करने को तैयार खेसारी! अब आ गया 'गॉडफादर'

Bhojpuri Movie Godfather: खेसारी लाल की फिल्म 'गॉडफादर' का दमदार लुक सामने आया है. पोस्टर में खेसारी लाल यादव बहुत ही खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की चर्चा भोजपुरी में खूब हो रही है.

Advertisement
खेसारी लाल की फिल्म 'गॉडफादर' का दमदार लुक
खेसारी लाल की फिल्म 'गॉडफादर' का दमदार लुक
Shailendra |Updated: May 10, 2025, 11:21 AM IST
Share

Bhojpuri Movie Godfather First Look: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया कर दिया है. खेसारी लाल की नई फिल्म का नाम 'गॉडफादर' है. फिल्म का पहला लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म 'गॉडफादर' के पोस्टर में खेसारी लाल यादव का दमदार लुक नजर आ रहा है. इस पोस्ट को देखने के बाद इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है कि खेसारी लाल यादव 'गॉदफादर' बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयारी में हैं.

भोजपुरी फिल्म 'गॉडफादर' का फर्स्ट लुक द टाइम्स भोजपुरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. फिल्म के पोस्टर में खेसारी लाल यादव दिखाई दे रहे हैं, लेकिन चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इस पोस्टर में खेसारी लाल यादव लाल रंग की शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. उनके बालों का रंग व्हाइट दिखाई दे रहा है. 

फिल्म (Movie Godfather) का पहला लुक जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि खेसारी की देसी भोजपुरी फिल्म 'गॉडफादर' की पहली झलक. फिल्म 'गॉडफादर' के पोस्टर पर खेसारी लाल यादव का अंदाज देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह, आस्था सिंह, निशा तिवारी, संजय पांडे और विनोद मिश्रा जैसे कलाकार ने काम किया है.

यह भी पढ़ें:'वो कितनों से अफेयर करेंगे, बस टांका भिड़ा लें तो', भोजपुरी एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'गॉडफादर' (Bhojpuri Movie Godfather) को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. रोशन सिंह और सुबोध सेठ के साथ मिलकर पराग पाटिल ने इसे प्रोड्यूस भी किया है. वहीं, इसके सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव भी हैं.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में जितने आतंकी कैंप तबाह हुए, उससे ज्यादा सिंदूर पर बन चुकी हैं फिल्में

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}