trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02826156
Home >>Bhojpuri Cinema

आ गया खेसारी लाल यादव का नया सावन स्पेशल सॉन्ग, जानिए कैसा है 'ड्राईवर अभी नया बा'

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने एक धमाकेदार बोल बम सॉन्ग रिलीज किया है. खेसारी लाल यादव का यह सावन का म्यूजिक वीडियो एकदम मस्ती भरा है. जब आप कांवड़ लेकर बाबा को अर्पित करने जाएंगे तो डीजे पर ये गाना बजेगा तो थकान तनिक भी नहीं लगेगी.

Advertisement
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jul 04, 2025, 11:33 AM IST
Share

New Bol Bam Song 2025: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने एक धमाकेदार बोल बम सॉन्ग रिलीज किया है. खेसारी लाल यादव का यह सावन का म्यूजिक वीडियो एकदम मस्ती भरा है. जब आप कांवड़ लेकर बाबा को अर्पित करने जाएंगे तो डीजे पर ये गाना बजेगा तो थकान तनिक भी नहीं लगेगी. यह नया गाना भी आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सा गाना है, जिसे हमें नहीं सुना, अरे! भाई आपने शायद सुन लिया हो, अगर नहीं सना हो तो यहां सबकुछ जान लीजिए.

दरअसल, खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी सावन स्पेशल गाना 'ड्राईवर अभी नया बा' है. इस जबरदस्त म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सुनीता सिंह नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव और सुनीता सिंह ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है.

'ड्राईवर अभी नया बा' गाने को खेसारी लाल यादव ने खुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है. इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा हैं. जबकि, संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. म्यूजिक वीडियो का निर्देशन संदीप राज ने किया है. वहीं, कोरियोग्राफी गोली और अमन ने किया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को प्रोड्यूस अखिलेश कश्यप ने किया हैं. इन्हीं की कंपनी अन्नपूर्णा फिल्म्स पर यह गाना रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें:प्रधान की पत्नी बनीं अक्षरा! जानिए कौन हैं सतीश, देखिए 'सईयां जी प्रधान' का कमाल

सावन स्पेशल गाना 'ड्राईवर अभी नया बा' को 3 जुलाई, 2025 दिन गुरुवार को अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वहीं, यूजर इस गाने को लेकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कौन कौन मानता है कि 2025 का सबसे बड़ा बोल बम गाना यहीं बनेगा. वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि जैसे बालीवुड का माहानायक अमिताभ बच्चन है, वैसे ही भोजपुरी इंडस्ट्री का माहानायक खेसारी यादव भैया है.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी में आ गया 'लहंगा के मच्छरदानी' गाना, कल्लू और श्वेता ने जमा दिया रंग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}