trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02661681
Home >>Bhojpuri Cinema

'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद', होली पर फिर बजेगा और होगा धमाल!

Bhojpuri Holi Song Bhatija Ke Mausi Jindabad: म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव को अनीशा पांडे के साथ रोमांस करते हुए शानदार मूव्स दिख सकते हैं. होली के नजदीक आते ही खेसारी लाल यादव के लेटेस्ट होली गाने भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Shailendra |Updated: Feb 26, 2025, 02:19 PM IST
Share

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के लोकप्रिय भोजपुरी गाने 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' हर साल होली पर धमाल मचाता है. खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह ने इस गाने को गाया है. 'भतीजा के माई जिंदाबाद' गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव को अनीशा पांडे के साथ रोमांस करते हुए शानदार मूव्स दिख सकते हैं. अभी भी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भोजपुरी ट्रैक में से एक गाना बन गया है!

दरअसल, खेसारी लाल यादव न केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं हैं, बल्कि एक बेहतरीन गायक भी हैं, जिनके म्यूजिक वीडियो हमेशा यूट्यूब पर लाखों व्यूज पार करते हैं, जिससे वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों और आवाजों में से एक बन गए हैं. होली के नजदीक आते ही खेसारी लाल यादव के लेटेस्ट होली गाने भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:पवन सिंह-आम्रपाली में ये कौन सी पक रही रोमांस वाली खिचड़ी?मामला दुसर दुवार तक पहुंचा

भोजपुरी होली गान 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' के वीडियो को प्रशांत सिंह ने एडिट किया है. वहीं, गाने के वीडियो को सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने डायरेक्ट किया है. इस होली म्यूजिक वीडियो के निर्माता मनोज मिश्रा हैं. भोजपुरी होली गान 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर 6 फरवरी, 2020 को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:सालों बाद लवंडा डांस करने को मजबूर हुए खेसारी लाल यादव! आखिर DM की क्या थी मांग?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}