trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02853618
Home >>Bhojpuri Cinema

Bolbam Song: सावन में अगर नहीं सुना खेसारी लाल यादव का ये बोलबम का गाना, तो फिर क्या किया?

Mahadev Tera Naam Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना यूट्यूब खूब सुना जा रहा है. सावन का यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.  'महादेव तेरा नाम' करीब एक साल पुराना गाना है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jul 24, 2025, 05:07 PM IST
Share

Sawan Song 2025: सावन का महीना पूरे भारत में शिव भक्ति का माहौल लेकर आता है. मंदिर भक्तों से भर जाते हैं, शिव के भक्ति वाले गानों से वातावरण में गूंजते हैं और कांवड़िए अपनी यात्रा पर निकल पड़ते हैं. भक्ति के इस माहौल में और इजाफा करते हुए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'महादेव तेरा नाम' यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

सावन की महिमा और भोलेनाथ की भक्ति को खूबसूरती से दर्शाता यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना चुका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और शिवानी यादव दोनों भगवान शिव की स्तुति करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना खेसारी लाल यादव और प्रीति ने गाया गया है. इस गाने को YouTube पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर इसे काफ़ी सराहना मिल रही है और यूजर्स इस पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'भोले बाबा अस्सलामु अलैकुम', सावन में बज रहा ये भोजपुरी गाना

कई यूजर्स ने कमेंट किया कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने (Mahadev Tera Naam) के बिना सावन का महीना अधूरा सा लगता है. एक यूजर ने लिखा कि सावन में 'महादेव तेरा नाम' हर मंदिर में बजता है. एक और यूजर ने लिखा कि खेसारी के गाने सावन की रौनक होते हैं. कुछ और यूजर्स ने कमेंट किया कि खेसारी के गाने लोगों को भगवान के और करीब लाते हैं. 'महादेव तेरा नाम' गाने को बेस्ट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 28 जुलाई, 2024 को अपलोड किया गया था.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी में आने वाला है कोई धमाकेदार गाना? पवन सिंह-जरीन खान की जोड़ी तो यही बता रही

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}