trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02843553
Home >>Bhojpuri Cinema

भोजपुरी सिनेमा की ये है सबसे महंगी फिल्म! खेसारी लाल यादव से जुड़ा है कनेक्शन, जानिए

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की 'रंग दे बसंती' भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था. यूट्यूब पर भी फैन्स इस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
खेसारी लाल यादव, एक्टर-सिंगर, भोजपुरी (khesari_yadav)
खेसारी लाल यादव, एक्टर-सिंगर, भोजपुरी (khesari_yadav)
Shailendra |Updated: Jul 17, 2025, 09:54 AM IST
Share

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema Industry) में एक से बढ़कर एक फिल्मों बनाई जाती हैं. इन फिल्मों को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बीते कुछ सालों में तेजी से आगे बढ़ी है. वैसे माना जाता है कि इस इंडस्ट्री में आमतौर पर फिल्मों का बजट सीमित होता है. मगगर, भोजपुरी की एक ऐसी फिल्म है, जो इस इंडस्ट्री की अबतक की सबसे महंगी है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी ये फिल्म है. चलिए बिना देर किए हुए इस ऑर्टिकल में हम आपको बताते हैं.

दरअसल, खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रंग दे बसंती' अब तक की सबसे महंगी मूवी है. 7 जून, 2024 को रिलीज हुई 'रंग दे बसंती' (Khesari Lal Yadav Rang De Basanti) में खेसारी लाल यादव मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया था. SRK म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रुपए बताया जाता है. जो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए एक रिकॉर्ड-तोड़ रकम है.

फिल्म 'रंग दे बसंती' को भोजपुरी दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. माना जाता है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म से खेसारी लाल यादव ने अपने बेटे ऋषभ को भी बड़े पर्दे पर लॉन्च किया था. फिल्म में खेसारी लाल यादव ने एक फौजी का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. 

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, रिंकू भारती, रितु चौहान, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज, आशीष यादव, राज सिंह राजपूत, चंद्रकांत यादव भी अहम किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें: जब 'कमर की कमाई' से ही राज करने लगी थीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस! जिसकी आज भी होती चर्चा

बता दें कि खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती' SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म 14 सितंबर, 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. यहां भी दर्शकों का फिल्म को खूब प्यार मिला है.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह और अक्षरा सिंह में फिर दुश्मनी शुरू! दोनों ने नाम नहीं लिया, लेकिन...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}