Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपर खेसारी लाल यादव कतर की राजधानी दोहा में एक स्टेज प्रोग्राम किया. इस कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल यादव का जलवा देखने को मिला. दोहा कतर एशनियन टाउन में भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार का स्टेज शो था. अपने चहते कलाकार को देखने के लिए पूरा दोहा उमड़ पड़ा था. पूरा कार्यक्रम हाल खचाखच भरा हुआ था. हर तरफ बस खेसारी लाल यादव के चाहने वाले नजर आ रहे थे. उनके हर एक डांस स्टेप पर पूरा टाउन हाल झूम रहा था.
खेसारी लाल यादव को देखने के लिए कतर में काम करने बिहार से गए लोग और नेपाल के लोग पहुंचे थे. माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम नेपाल और बिहार के लोगों के लिए ऑर्गनाइज किया था. खैर, जब खेसारी लाल यादव भोजपुरी गानों पर झूम रहे थे तो नीचे बैठा हर दर्शक उन्हें निहार रहा था, अपने अंदर खुद को खेसारी लाल यादव होने का महसूस कर रहा था.
स्टेज प्रोग्राम के दौरान खेसारी लाल यादव ने कुछ ऐसा कहा कि पूरा दोहा कतर एशनियन टाउन शोर से गूंज उठा. हर कोई खेसारी-खेसारी की आवाज लगा रहा था. इस सीन को देखकर खेसारी लाल यादव और उनके साथ मौजूद अन्य कलाकार बहुत ज्यादा प्रसन्न नजर आए. चलिए जानते हैं कि आखिर खेसारी लाल यादव ने स्टेज से ऐसा क्या बोला था?
दरअसल, खेसारी लाल यादव ने स्टेज प्रोग्राम परफॉर्मेंस के दौरान हाथ में माइक लेकर वहां मौजूद दर्शकों को संबोधित किया. भोजपुरी सुपरस्टार ने अपने चाहने वालों का जोश हाई किया. खेसारी लाल यादव ने कहा कि यहां से पूरी दुनिया को संदेश जाएगा कि जब भी नेपाल और बिहार मिलता है एक साथ आता है तब सुनामी आती है.
यह भी पढ़ें:सच में जलवा पैदा करने की मशीन हैं खेसारी! कतर की राजधानी में दोहा में 'जलजल' ला दिया
भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिग स्टार के इतना कहते ही वहां मौजूद नेपाल और बिहार के लोगों में जोश आ गया. खेसारी लाल यादव दोहा के इस स्टेज प्रोग्राम के छोटे-छोटे क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खेसारी लाल यादव का यह बयान भी खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:महिमा की 'मौसमी' को खेसारी लाल यादव ने छुआ! बोली- 'मम्मी को पता चल गईल'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!