Khesari Lal Yadav Song Affair: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का बॉलीवुड गाना 'अफेयर' को रिलीज कर दिया गया है. गाने को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर हिंदी फिल्म 'मालिक' का गाना 'अफेयर' को खेसारी लाल यादव, श्रद्धा मिश्रा और सचिन-जिगर ने गाया है. इस गाने का संगीत सचिन-जिगर ने दिया है. वहीं, 'मालिक' के गाने 'अफेयर' के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने 'अफेयर' गाने के वीडियो में एक्टिंग की है.
फिल्म 'मालिक' का गाना 'अफेयर' को Tips Official के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गान के वीडियो को 29 जुलाई, 2025 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाना वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैन्स खूब अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि खेसारी लाल ने बॉलीवुड के लिए यूं ही धमाकेदार गाना कर रिलीज दिया.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा की ये है सबसे महंगी फिल्म! खेसारी लाल यादव से जुड़ा है कनेक्शन, जानिए
वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि जब मैंने गाना देखा तो दिल खुश हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा कि अफेयर हो या प्यार, खेसारी भाई का स्टाइल सब पे भारी! एक फैन ने तो खेसारी को महानायक बता दिया. उसने लिखा कि अब खेसारी लाल यादव भोजपुरी का नहीं बॉलीवुड का महानायक है. इसी तरह से लगातार यूजर के कमेंट आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:जब 'कमर की कमाई' से ही राज करने लगी थीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस! जिसकी आज भी होती चर्चा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!