Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बारे में कहा जाता है कि वह जलवा पैदा करने की मशीन है. यह हम नहीं कह रहे, एक फेमस शिक्षक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था. जो सोलह आने सच साबित हो रहा है. भारत में खेसारी लाल यादव का स्टारडम तो सबने देखा, लेकिन विदेश में ऐसा जलवा होगा शायद ही किसी ने सोचा होगा? मगर, इसको खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सही साबित कर रहे हैं. चलिए बिना देर किए आपको सारी जानकारी बता देते हैं.
दरअसल, खेसारी लाल यादव का इन दिनों कतर (Qatar की राजधानी दोहा (Doha) में हैं. यहां पर खेसारी लाल यादव का एक स्टेज प्रोग्राम था, जिसको सुपरस्टार ने 7 जून 2025 शनिवार की रात किया. खेसारी लाल यादव का स्टेज शो दोहा कतर एशियन टाउन में आयोजित किया गया था. अपने सामने अपने चहते भोजपुरी सुपरस्टार का पा कर वहां मौजूद लोग खुशी से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर जश्न मना रहे थे.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार और हिट मशीन का जलवा दोहा में लोगों के बीच नजर आया है. खेसारी लाल यादव को देखने के लिए मानिए जैसे पूरा दोहा उमड़ पड़ हो. दोहा कतर एशियन टाउन में हर तरह बस लोग ही नजर आ रहे थे. खेसारी मंच पर डांस कर रहे थे और नीचे बैठे उनके चाहने वाले उन्हें अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लेना चाहते थे.
यह भी पढ़ें:Khesari Lal Yadav Body: पता चल गया कैसे बनी खेसारी लाल यादव की बॉडी? आप भी जान लीजिए
स्टेज प्रोग्राम में खेसारी लाल यादव ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) पर परफॉर्मेंस दिया. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) की हॉट और क्वीन अदाकारा कही जाने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने भी कार्यक्रम में परफॉर्मेंस किया. खेसारी लाल यादव के साथ गई गानों पर जमकर ठुमके लगाया. दोनों स्टार ने एक साथ कई गानों पर डांस कर दर्शकों का मनोरंजन किया.
यह भी पढ़ें:खान सर की रिसेप्शन पार्टी में आखिर क्यों नहीं पहुंचा कोई भोजपुरी सुपरस्टार?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!