trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02772035
Home >>Bhojpuri Cinema

‘ललईया चुसs राजा’ से लेकर ‘चांद के तरह’, अक्षरा सिंह के 5 सुपरहिट रोमांटिक भोजपुरी गाने, आप भी सुनें

Akshara Singh top romantic songs: भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने रोमांटिक गानों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. ‘इधर आने का नहीं’, ‘चांद के तारा’ और ‘ललईया चुसs राजा जी’ जैसे गानों को यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
अक्षरा सिंह के रोमांटिक गाने
अक्षरा सिंह के रोमांटिक गाने
Saurabh Jha|Updated: May 25, 2025, 09:15 AM IST
Share

Bhojpuri hit romantic Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपने दम पर सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पंजाबी गाने और बॉलीवुड में भी धमाल मचा चुकी हैं. अक्षरा सिंह ने बेहतरीन अभिनय से फैंस के दिल पर राज तो किया ही है, लेकिन उनकी गायकी ने भी अलग पहचान बनाई है. उनके कई गाने यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे जा चुके हैं, जिनमें रोमांस, मस्ती और देसी अंदाज की भरपूर झलक मिलती है.

‘इधर आने का नहीं’ बना सबसे बड़ा हिट
अक्षरा सिंह का गाना ‘इधर आने का नहीं’ उनके करियर का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ है. यह गाना 4 साल पहले उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ था और अब तक इसे 509 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसमें अक्षरा का जिप्सी और बुलेट चलाते हुए अंदाज़ दर्शकों को खूब भाया.

वैलेंटाइन स्पेशल ‘चांद के तारा' में दिखी मासूम मोहब्बत
2025 वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ गाना ‘चांद के तरह’ एक प्यारा रोमांटिक ट्रैक है. इसमें अक्षरा और करण खन्ना की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 

‘आग लगे ना राजा’ में खेसारी-अक्षरा की हिट जोड़ी
‘आग लगे ना राजा’ गाना 2014 की फिल्म ‘बेताब’ का है, जिसमें अक्षरा और खेसारी लाल यादव की जोड़ी नजर आई. यूट्यूब पर 30 मिलियन से अधिक बार देखे जा चुके इस गाने में रोमांस और मस्ती की पूरी डोज है.

पवन सिंह के साथ ‘ललईया चुसs राजा जी’ ने मचाया धमाल
‘पवन राजा’ फिल्म का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आया. अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी ने जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस और डांस से इस गाने को हिट बना दिया. इसकी लिरिक्स और म्यूजिक ने इसे और दमदार बना दिया.

‘टुकु टुकुर ताका ना’ अब भी बना हुआ है फैंस का फेवरेट
5 साल पुराने इस गाने की पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है. अक्षरा की अदाएं, स्टाइल और गाने का रोमांटिक फ्लेवर इसे शादियों और पार्टियों में हिट बनाता है. यह गाना आज भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

ये भी पढ़ें- 'बलमुआ के बलम' भोजपुरी गाने में नम्रता मल्ला की बोल्डनेस ने बढ़ाई दिलों की धड़कन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}